राष्ट्रीय

अग्निवीर योजना RSS से आई, यह आर्मी को नुकसान पहुंचाएगी : लोकसभा में राहुल गांधी ने उठाया सवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि सेना भर्ती के लिए केंद्र की अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) आर्मी नहीं लेकर आई है। यह योजना आरएसएस (RSS) के अंदर से आई है। राहुल लोकसभा में अपनी भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े संस्मरणों के आधार पर लोगों के सवाल संसद में उठा रहे थे। उन्होंने कहा- राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी अग्निवीर का जिक्र सिर्फ एक लाइन में किया गया। यह भी नहीं बताया गया कि यह योजना कहां से आई।

राहुल ने कहा- यात्रा के बीच मैं बहुत सारे लोगों से मिला। इनमें वो युवा भी शामिल थे, जो आर्मी की भर्ती के लिए सुबह चार बजे से दौड़ लगाते हैं। भाजपा कहती है कि अग्निवीर देश को फायदा पहुंचाएगी, लेकिन भर्ती के लिए चार बजे दौड़ने वाले युवा आपकी बात से सहमत नहीं हैं। इनका कहना है कि पहले नौकरी में 15 की सर्विस और पेंशन मिलती थी। अब चार साल बाद निकाल दिया जाएगा और कुछ मिलेगा भी नहीं।

रिटायर्ड ऑफिसर्स के हवाले से लगाया आरोप

राहुल ने कहा- आर्मी के रिटायर्ड सीनियर अधिकारियों ने कहा- हमें तो लगता है कि अग्निवीर योजना आर्मी के अंदर से नहीं आई। आरएसएस से आई है। होम मिनिस्ट्री से आई है। यह आर्मी को कमजोर करेगी। राहुल ने एक रिटायर्ड जनरल का हवाला देते हुए कहा कि उनके मुताबिक हम हजारों लोगों को हथियारों की ट्रेनिंग दे रहे हैं और थोड़े समय के बाद उन्हें समाज में डाल रहे हैं। बेरोजगारी है। इससे समाज में हिंसा बढ़ेगी। राहुल ने अधिकारी के हवाले से कहा कि उन्होंने मुझे बताया कि यह योजना अजीत डोभाल जी ने आर्मी पर थोपी है।

डोभाल के नाम पर विपक्ष का हंगामा

राहुल द्वारा अजीत डोभाल का नाम लेने का भाजपाइयों ने विरोध किया। कहा- आप सदन में ऐसे किसी का नाम नहीं ले सकते। इस पर राहुल ने कहा- अजीत डोभाल संसद में नहीं हैं। उनका नाम क्यों नहीं ले सकता। हालांकि, हंगामे के बाद भी राहुल नहीं रुके और अपनी बात पूरी की। उन्होंने कहा- रोचक बात ये है कि राष्ट्रपति ने भी अपने अभिभाषण में बहुत सारी चीजें बोली गईं, लेकिन अग्निवीर के लिए एक लाइन ही बोली- यह योजना हमने दी। राहुल ने पूछा- इससे किसे फायदा होगा, यह योजना किसने बनाई, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बोला।

यह भी पढ़ें लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी-अडाणी की तस्वीरें दिखाईं, कहा- 2014 में अडाणी 609 नंबर पर थे फिर 2 नंबर पर आ गए

संबंधित खबरें...

Back to top button