
इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान की अफगान से सटी सीमा पर एक बार फिर बम धमाका हुआ। देश के अशांत उत्तर-पश्चिम इलाके में रिमोट-कंट्रोल के जरिए एक कार को बम से उड़ा दिया गया। इस ब्लास्ट में पूर्व सांसद और तीन अन्य की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे आदिवासी बहुल जिले मामोंड बाजौर के दामादोला क्षेत्र की है। घटना के बाद इलाके में पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है, हालांकि अब तक इस घटना में शामिल किसी भी संगठन का नाम सामने नहीं आया है।

चुनाव प्रचार में गए थे पूर्व सांसद
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि विस्फोट के समय पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट के पूर्व सदस्य (सांसद) हिदायतुल्ला यहां होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए गए थे। इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में हिदायतुल्ला के भतीजे नजीबुल्लाह खान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान में 22 प्रांतीय विधानसभा क्षेत्र में 12 जुलाई को उप-चुनाव है। फिलहाल प्रारंभिक जानतकारी के मुताबिक ये सामने आया है कि इस धमाके को रिमोट कंट्रोल के जरिए अंजाम दिया गया था।
दो बार सांसद रहे थे हिदायतुल्ला
हिदायतुल्ला 2012 से 2018 और इसके बाद 2018 से 2024 तक सीनेट के निर्दलीय सांसद रहे थे। इसके अलावा वह उच्च सदन की विमानन संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण (एनएसीटीए) के सदस्य भी रहे थे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस विस्फोट की निंदा करते हुए पूर्व सीनेटर तथा अन्य लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें – Ujjain News : PHE की असिस्टेंट इंजीनियर 60 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ाई, लोकायुक्त की कार्रवाई