क्रिकेटखेल

टी-20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान ने किया 15 सदस्यीय टीम का एलान, पहली बार बिना शोएब मलिक के खेलेगी टीम

नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। इसके अलावा टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। बोर्ड ने बाबर आजम को टीम की कमान सौंपी है। टीम में आसिफ अली और खुशदिल शाह की वापसी हुई है। जबकि सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शोएब मलिक और सरफराज अहमद को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। अगले महीने से यूएई और ओमान में टूर्नामेंट खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस बार पाकिस्तानी टीम शोएब मलिक के बिना ही टी-20 विश्व कप खेलेगी। 2007 से शुरू हुए टूर्नामेंट में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि शोएब पाक टीम का हिस्सा ना रहे हों।

क्या बोले मुख्य चयनकर्ता

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता वसीम ने बताया कि हमने सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है। वसीम ने आसिफ और खुशदिल को टीम में शामिल करने पर कहा कि दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भले उतना अच्छा नहीं है लेकिन चयन के लिए उपलब्ध विकल्प में वे श्रेष्ठ हैं और हमें उम्मीद है कि वे मध्यक्रम को मजबूती देंगे। उन्होंने कहा कि आसिफ और खुशदिल मध्यक्रम में बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान और शोएब मकसूद को मजबूती देंगे। हमारे पास इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज और शादाब खान के रूप में तीन टॉप स्पिनर हैं जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीद, आजम खान, मोहम्मद हसनैन, सोहेब मकसूद, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और हसन अली।

रिजर्व खिलाड़ी

उस्मान कादिर, फखर जमां और शहनवाज दाहनी

मिस्बाह और वकार ने छोड़ा कोच पद

टी-20 विश्व कप की टीम के एलान के बीच पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने अपने कार्यकाल से एक साल पहले ही इस्तीफा दिया है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी है, ऐसे में टीम के कोच के हटने से पाकिस्तान को एक बड़ा नुकसान हो सकता है। पीसीबी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि वकार और मिस्बाह ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है और ऐसे में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर्स सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को अंतरिम कोच बनाया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button