मेघालय पुलिस ने आज से आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है। बता दें कि वेस्ट गारो हिल्स पुलिस ने तुरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित दुमागिटोक गांव से एक जिंदा ग्रेनेड और 6 जिंदा 7.62 mm के जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
[embed]https://twitter.com/ANI/status/1473175619777155072?s=20[/embed]
दो IED को नष्ट किया
मेघालय के रेचांगरे गांव में मंगलवार को दो आईईडी मिले। वहीं वेस्ट गारो हिल्स में विद्रोहियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के दौरान एक आईईडी प्रेशर कुकर में और दूसरा टिन के प्लेन बॉक्स में इकट्ठा किया गया था। हालांकि दोनों आईईडी को नष्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें :
राज्यसभा में भड़कीं सपा सांसद जया बच्चन, बोलीं- मैं श्राप देती हूं, आप लोगों के बुरे दिन जल्द आएंगे
जिंदा ग्रेनेड और जिंदा कारतूस बरामद
मेघालय में आतंकवाद के खिलाफ चलाए अभियान में मंगलवार को वेस्ट गारो हिल्स पुलिस ने डुमागिटोक गांव से एक जिंदा ग्रेनेड और 6 जिंदा 7.62 mm के जिंदा कारतूस बरामद किया।
राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें