राष्ट्रीय

राज्यसभा में भड़कीं सपा सांसद जया बच्चन, बोलीं- मैं श्राप देती हूं, आप लोगों के बुरे दिन जल्द आएंगे

राज्यसभा में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा में कई बार तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली। इस दौरान केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए जया बच्चन ने कहा कि ‘मैं श्राप देती हूं, आप लोगों के बुरे दिन आने वाले हैं।

मुझ पर व्यक्तिगत रूप से टिप्पणी की गई : जया

बता दें कि जया बच्चन की ये टिप्पणी ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रवर्तन निदेशालय में पेश होने के कुछ समय बाद आया। जया बच्चन ने स्पीकर से कहा कि मुझ पर व्यक्तिगत रूप से टिप्पणी की गई लेकिन मैं किसी पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहती।

BJP सांसद ने जताई आपत्ति

भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने जया बच्चन की बात पर संसद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया है। बता दें कि राकेश सिन्हा ने जया पर स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित करने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने कहा कि ये सदन में व्यवहार का तरीका नहीं है, इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। किसी भी सदस्य को स्पीकर का अपमान करने का अधिकार नहीं है।

हमारा गला ही घोंट दीजिए : जया

सदन में जया बच्चन ने कहा कि अगर आप लोगों में अपने साथियों के लिए जरा भी सम्मान नहीं है तो हमारा गला ही घोंट दीजिए, बोलने तो दे नहीं रहे हैं। आपके बुरे दिन आएंगे। मैं श्राप देती हूं।

हम लोग न्याय की मांग कर रहे हैं : जया

स्पीकर भुवनेश्वर कालिता ने जया बच्चन को माननीय कहते हुए अपनी बातों को फिर से रखने को कहा। इसके जवाब में जया बच्चन ने कहा, मैं आपको शुक्रिया कहना चाहती हूं कि आपने मुझे माननीय कहा, लेकिन अगर आपको सच में लगता है कि मैं माननीय हूं, तो मेरी बातों पर आपको गौर करना चाहिए। हम लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। हम सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। लेकिन क्या हम लोग आपकी तरफ न्याय से मिलने की उम्मीद कर सकते हैं? सदन के बाहर 12 सदस्य बैठे हुए हैं, आप उनके लिए क्या कर रहे हैं?

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button