
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना पूरी मजबूती से जवाब दे रही है। इसी बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है – अब अगर पाकिस्तान की ओर से कोई आतंकी हमला होता है तो उसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी स्तर का जवाब दिया जाएगा।
‘नया भारत’ आतंकवाद को नहीं करेगा बर्दाश्त
सरकारी सूत्रों के अनुसार, अब कोई भी आतंकी हमला सिर्फ ‘आतंकवाद’ नहीं माना जाएगा, बल्कि भारत की संप्रभुता पर सीधा हमला समझा जाएगा। नई नीति के तहत भारत कूटनीति और सैन्य ताकत दोनों का इस्तेमाल करके देश की सुरक्षा करेगा। यह संदेश सिर्फ पाकिस्तान को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को है कि भारत अब ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर अडिग है।
ऑपरेशन सिंदूर से दिया करारा जवाब
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। जैश, लश्कर और हिजबुल के कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए गए। भारत ने साफ किया कि हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किया गया, आम नागरिकों या पाक सेना के बेस को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
पाकिस्तानी हमले नाकाम, एयर डिफेंस हुआ मजबूत
इसके बाद भी पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के सैन्य और रिहायशी इलाकों पर 550 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं। लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ज़्यादातर हमलों को हवा में ही रोक दिया। इस मजबूती से पाकिस्तान की मंशा पर पानी फिर गया।
पाकिस्तान आया घुटनों पर, शांति की बात करने लगा
भारतीय कार्रवाई से घबराकर अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बयान दिया है कि उनका देश शांति चाहता है। उन्होंने कहा, “अगर भारत हमले रोक दे, तो हम भी तनाव कम करेंगे। हम युद्ध नहीं चाहते, हमें शांति चाहिए।”