
अबुजा। पूर्वोत्तर नाइजीरियाई राज्य बोर्नो में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 48 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी बोर्नो राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने दी। देश की सिक्योरिटी फोर्स और इमरजेंसी सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
एक के बाद एक तीन आत्मघाती हमले
एजेंसी ने सोशल मीडिया पर कहा कि अब तक हताहतों की संख्या का पता लगाया गया है, जिसमें 18 की मौत हुई हैं, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं 48 गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है।
पहला धमाका शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे एक शादी समारोह में हुआ। इसके बाद दूसरा धमाका जनरल हॉस्पिटल ग्वोजा में हुआ और तीसरा धमाका एक अंतिम संस्कार के दौरान हुआ।
SEMA ने कही बड़ी बात
रिपोर्ट के अनुसार, बोर्नो राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (SEMA) के महानिदेशक बरकिंडो मुहम्मद सैदु बरकिंडो मुहम्मद सैदु ने ग्वोज़ा टाउन में घटनास्थल का दौरा किया। शनिवार की घटनाओं तक विद्रोहियों द्वारा आत्मघाती बमबारी रुकी हुई थी, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि आतंक का शासन फिर से लौट आया है। कई हमलों की पुष्टि करते हुए, लगभग दोपहर 3 बजे ग्वोज़ा में विवाह समारोह में पहला बम एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट किया गया था। इसने 30 से अधिक व्यक्तियों को प्रभावित किया, जिन्हें विभिन्न स्तरों पर चोटें आईं और कुछ की मौके पर हो गई।
One Comment