Shivani Gupta
20 Jan 2026
टेक डेस्क। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही आधार कार्ड में बड़े बदलाव करने वाला है। भविष्य में आधार कार्ड में नाम, पता, पिता का नाम और अन्य व्यक्तिगत जानकारी नहीं होगी। कार्ड पर केवल धारक की फोटो और QR कोड रहेगा। UIDAI का कहना है कि यह कदम फोटोकॉपी से होने वाले डेटा चोरी और मिसयूज को रोकने के लिए उठाया गया है।
बता दें कि, अभी कई संस्थाएं जैसे होटल, टेलीकॉम कंपनियां, इवेंट आयोजक आदि आधार कार्ड की फोटोकॉपी मांगते हैं। इसमें सारी निजी जानकारी दिखती है जिसे गलत हाथों में misuse किया जा सकता है। नए बदलाव के बाद आधार की फोटोकॉपी देने से आपकी निजी जानकारी किसी के पास नहीं जाएगी। UIDAI दिसंबर 2025 तक नए नियम लागू करने की योजना बना रहा है।
नए आधार कार्ड में QR कोड रहेगा जिसे UIDAI के ऐप या प्रमाणित टूल से स्कैन किया जा सकेगा। इससे जानकारी ऑनलाइन सुरक्षित तरीके से वेरिफाई होगी। इसके अलावा UIDAI जल्द ही नया मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा जो mAadhaar ऐप की जगह लेगा। यह ऐप आधार धारकों को बिना फोटोकॉपी के डिजिटली पहचान शेयर करने, पूरी या चुनिंदा जानकारी वेरिफाई कराने की सुविधा देगा।
भविष्य में कार्ड की फोटोकॉपी के जरिए पहचान कराने का तरीका धीरे-धीरे कम किया जाएगा। कार्ड पर कम जानकारी होने से फर्जी दस्तावेज बनाना भी मुश्किल होगा। नया डिजाइन डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के अनुरूप होगा और गोपनीयता की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
UIDAI का यह बदलाव डेटा चोरी रोकने और पहचान को सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा कदम है। अब आधार कार्ड केवल पहचान का माध्यम बनेगा, न कि निजी जानकारी साझा करने का साधन।