ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

Elon Musk India Visit Postpone : एलन मस्क का भारत दौरा टला, 21 अप्रैल को आने का था प्लान; PM मोदी से होनी थी मुलाकात

नई दिल्ली। स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का भारत दौरा पोस्टपोन हो गया है। मस्क 21-22 अप्रैल को दो दिनों के भारत दौरे पर आने वाले थे। एलन मस्क का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात का कार्यक्रम था। जहां वह भारतीय बाजार में टेस्ला की एंट्री को लेकर बात करने वाले थे। वे भारत में टेस्ला प्लांट लगाने पर भी चर्चा करने वाले थे।

एलन मस्क का क्यों टला भारत दौरा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक यह पता नहीं चला है कि मस्क का भारत दौरा पोस्टपोन क्यों हुआ है। हालांकि, मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक, मस्क को टेस्ला की पहली तिमाही के परफॉर्मेंस से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस कॉल में हिस्सा लेना है। अगर मस्क 21-22 को भारत में रहते, तो उनके लिए 23 अप्रैल को होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल होना मुश्किल होता। ऐसे में माना जा रहा है कि, इसी वजह से उन्होंने भारत दौरा टाल दिया है।

21-22 अप्रैल को भारत आने वाले थे मस्क

एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत के दौरे पर आने वाले थे। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होनी थी। इसके अलावा खबर थी कि, टेस्ला के CEO और उनकी टीम सरकारी अधिकारियों और इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव्स से भी मुलाकात करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि, एलन मस्क सोमवार (22 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे और भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर ऐलान भी करना था।

एलन मस्क ने पोस्ट शेयर कर कही थी ये बात

10 अप्रैल को एलन मस्क ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था, ‘भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं।’

वह भारत ऐसे समय पर आ रहे थे, जब सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफेक्चरिंग पॉलिसी को नोटिफाई किया है। भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को रियायतें दी जा सकेंगी।

मोदी और मस्क की 2 बार हो चुकी है मुलाकात

मोदी और मस्क अब तक 2 बार मिल चुके हैं। दोनों कि 2015 में कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री में मुलाकात हुई थी। इसके बाद जून 2023 में दोनों न्यूयॉर्क में मिले थे।

भारत में 2-3 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे मस्क!

भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने की संभावनाओं और देश में बड़ा निवेश को लेकर एलन मस्क इंडिया आने वाले थे। रॉयटर्स की रिपोर्ट का दावा है कि, एलन मस्क भारत में 2-3 बिलियन डॉलर का निवेश करने के प्लान की घोषणा कर सकते थे। टेस्ला न केवल भारत के लिए कारों की मैन्युफैक्चरिंग करना चाहती है, बल्कि यहां से उन्हें ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट भी करना चाहती है।

सरकार ने भी नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की

कुछ सप्ताह पहले सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की है। इसके तहत देश में न्यूनतम 50 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में रियायतें दी जाएंगी। इस कदम का उद्देश्य टेस्ला जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना है।

जून 2023 में मस्क ने कही थी ये बात

बता दें कि पिछले साल जून में मस्क ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

ये भी पढ़ें- Elon Musk इसी महीने भारत आएंगे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, टेस्ला के प्लांट का कर सकते हैं ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button