ताजा खबरव्यापार जगत

Elon Musk इसी महीने भारत आएंगे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, टेस्ला के प्लांट का कर सकते हैं ऐलान

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इसी महीने भारत आ रहे हैं। अपनी भारत यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान मस्क भारत में टेस्ला की निवेश योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं।

मस्क इंवेस्टमेंट प्लान का कर सकते हैं ऐलान

एक सूत्र ने कहा कि महीने के तीसरे सप्ताह में होने वाली यात्रा के दौरान मस्क के साथ कंपनी के अन्य अधिकारी भी आ सकते हैं। मस्क के दौरे की पुष्टि करने के लिए टेस्ला को एक ईमेल भेजा गया था, जिसका फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है। कहा जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो पहली बार एलन मस्‍क भारत आएंगे। माना जा रहा कि भारत दौरे पर एलन मस्क अपने इंवेस्टमेंट प्लान और भारत में इलेक्ट्रिक कार (EV) के प्लांट को लेकर ऐलान कर सकते हैं।

सरकार ने भी नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की

इधर, कुछ सप्ताह पहले सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की है। इसके तहत देश में न्यूनतम 50 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में रियायतें दी जाएंगी। इस कदम का उद्देश्य टेस्ला जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना है।

पीएम मोदी से मिले थे मस्क

बता दें कि पिछले साल जून में मस्क ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

ये भी पढ़ें- पेटीएम पेमेंट्स बैंक के MD-CEO ने दिया इस्तीफा, 26 जून को होंगे रिवील, बताई ये वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button