Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

अधीनस्थ कर्मचारी से प्रेम संबंध के चलते पद से बर्खास्त किए गए नेस्ले के सीईओ लॉरेंट फ्रीक्से

वेवेरी (स्विटरलैंड)। दुनिया की मशहूर खाद्य और उपभोक्ता उत्पाद कंपनी नेस्ले ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लॉरेंट फ्रीक्से को अचानक पद से हटा दिया है। कंपनी ने यह कदम एक आंतरिक जांच के बाद उठाया, जिसमें पता चला कि फ्रेइक्से ने अपनी अधीनस्थ कर्मचारी के साथ कंपनी से छिपाकर रोमांटिक संबंध बनाए। नेस्ले प्रबंधन ने इसे कंपनी के कोड आॅफ बिजनेस कंडक्ट का गंभीर उल्लंघन माना और उन्हें तत्काल नौकरी से बर्खास्त कर दिया। नेस्ले ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि लॉरेंट फ्रीक्से की बर्खास्तगी एक आंतरिक जांच के परिणामस्वरूप की गई, जिसमें पता चला कि उन्होंने कंपनी की नीति का उल्लंघन करते हुए अपनी सहकर्मी के साथ प्रेम संबंध बनाए। नेस्ले बोर्ड ने इस मामले में पूरी पारदर्शिता और कॉरपोरेट गवर्नेंस प्रथाओं का पालन करते हुए जांच करवाई। जांच की निगरानी नेस्ले के चेयरमैन पॉल बुल्के और लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पाब्लो इस्ला ने की, जिसमें बाहरी कानूनी विशेषज्ञों की भी सहायता ली गई।

चेयरमैन बुल्के बोले-यह कठिन पर जरूरी निर्णय

कंपनी के चेयरमैन पॉल बुल्के ने कहा यह एक कठिन लेकिन जरूरी निर्णय था। उन्होंने कहा नेस्ले के मूल्य और उसकी गवर्नेंस कंपनी की बुनियाद हैं और इस पर किसी भी तरह का समझौता संभव नहीं है। उन्होंने फ्रेइक्से के सालों की सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन स्पष्ट किया कंपनी की साख और अनुशासन सर्वोपरि है। लॉरेंट फ्रीक्से ने सितंबर 2024 में नेस्ले के सीईओ का पद संभाला था। फ्रीक्से ने 1986 में फ्रांस से अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने नेस्ले में मार्केटिंग और सेल्स विभाग में जिम्मेदारियां संभालीं। 

फिलिप नवराटिल लेंगे फ्रीक्से की जगह

साल 1999 में उन्हें नेस्ले फ्रांस के न्यूट्रिशन डिविजन का प्रमुख बनाया गया। इसके बाद 2003 में वह नेस्ले हंगरी के सीईओ बने और 2007 में उन्हें नेस्ले इबेरियन रीजन (स्पेन और पुर्तगाल) का प्रमुख नियुक्त किया गया। धीरे-धीरे वे कंपनी में शीर्ष पद तक पहुंचे और अंतत: 2024 में सीईओ बना दिए गए। नेस्ले ने अपने बयान में बताया कि अब कंपनी का नेतृत्व फिलिप नवराटिल करेंगे। बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से उन्हें नया सीईओ नियुक्त कर दिया है, ताकि नेतृत्व की कमी न सहसूस नहीं हो और कंपनी का संचालन विधिवत जारी रहे। नवराटिल कंपनी में लंबे समय से जुड़े हैं और उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में उनका अनुभव व्यापक है।  

CEO misconductWorkplace romanceLaurent FreixeCorporate ethics
Aniruddh Singh
By Aniruddh Singh
नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts