
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राजनीति में बड़ा मोड़ देखने को मिला है। बीते महीने सियासी गलियारे में हलचल मचाने वाले BSP प्रमुख मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद के बीच की दूरी अब शायद कम होती दिख रही है। पार्टी से बाहर किए जाने के बाद अब आकाश आनंद ने बहनजी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए फिर से पार्टी में वापसी की गुजारिश की है।
X पर सार्वजनिक तौर पर मांगी माफी
दरअसल, पिछले महीने की शुरुआत में मायावती ने सख्त फैसला लेते हुए आकाश आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने लंबे चौड़े पोस्ट में मायावती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की चार बार रहीं मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरु और आदर्श भी मानता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “आज मैं यह प्रण भी लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।”
आगे से कोई भी गलती नहीं करूंगा : आकाश
आकाश आनंद ने रिश्तेदारों से राजनीतिक सलाह के मामले में दूरी बनाए रखने की बात करते हुए कहा, “कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीय बहनजी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया। आगे यह भी सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा।”
मायावती के भतीजे आकाश ने कहा, सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। पार्टी में अपने से बड़ों की और पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।”
पार्टी में फिर से वापस लिए जाने का अनुरोध करते हुए आकाश आनंद ने कहा, “मेरी आदरणीया बहन जी से यह विनम्र अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे फिर से पार्टी में काम करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।
3 मार्च को निष्कासित हुए थे आकाश
मायावती ने आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से 3 मार्च 2025 को निष्कासित किया था। यह निर्णय आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में रहने और पार्टी हितों को नजरअंदाज करने के कारण लिया गया।