Manisha Dhanwani
20 Oct 2025
Mithilesh Yadav
20 Oct 2025
नवी मुंबई। वाशी के सेक्टर 14 स्थित रहेजा रेजिडेंसी में दिवाली की रात को लगी भीषण आग ने एक ही परिवार के 4 लोगों की जान ले ली। इस हादसे में 6 साल की बच्ची भी शामिल है। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जब लोग दिवाली की रात मनाकर अपने फ्लैट में सो रहे थे। आग दसवीं मंजिल के एक फ्लैट से शुरू हुई और तेजी से 11वीं व 12वीं मंजिल तक फैल गई। धुएं और लपटों ने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को घेर लिया।
आग लगने की सूचना मिलते ही वाशी, नेरुल, ऐरोली और कोपरखैराने से कई फायर इंजन मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की लगभग 10 गाड़ियों ने आग बुझाने और राहत कार्य में कई घंटे तक जुटी रही।
कई लोगों को धुएं की वजह से सांस लेने में तकलीफ हुई, जिन्हें पास के हीरानंदानी और एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायर विभाग के अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि, चार शव बरामद किए गए हैं और 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान इस प्रकार है:
स्थानीय लोगों ने बताया कि, आग लगने के बाद बिल्डिंग के अंदर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग बालकनी में फंसे रहे, जिन्हें फायरमैन ने सीढ़ियों और हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल फायर डिपार्टमेंट और पुलिस की टीम जांच कर रही है।
दिवाली की रात देश के अन्य हिस्सों में भी आग की घटनाएं हुईं:
जोधपुर, राजस्थान: भदासिया फल मंडी में आग लगी।
हरिद्वार, उत्तराखंड: कबाड़ गोदाम में पटाखों की चिंगारी से आग लगी।