Weather Update Today : पूरे भारत में ठंड का कहर, UP में 24 घंटे में 15 लोगों की मौत, कैंसिल हुई 100 से ज्यादा फ्लाइट्स और ट्रेन
Publish Date: 6 Jan 2025, 3:33 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। इस वजह से कई जगहों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने दिल्ली सहित 10 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। इसके साथ उत्तर प्रदेश में ठंड की वजह से 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई। वहीं कोहरे के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स को लेट या डायवर्ट कर दिया गया है।
100 से ज्यादा फ्लाइट्स हुए डायवर्ट और लेट
दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ एयरपोर्ट पर धुंध के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट या डायवर्ट हुई। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोलकाता, पटना और श्रीनगर से आने वाली फ्लाइट्स प्रभावित रही। लखनऊ एयरपोर्ट पर 20 से अधिक फ्लाइट्स देर से पहुंची। जबकि कोलकाता एयरपोर्ट पर दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट्स को नागपुर, भुवनेश्वर और रायपुर की ओर डायवर्ट किया गया।
दिल्ली में सुबह बारिश होने के साथ ही धुंध का असर जारी रहा, जिससे 10 ट्रेनें लेट हुई। कानपुर रेलवे स्टेशन पर 93 ट्रेनें 11 घंटे तक देरी से चलीं।
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 15 मौत
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के कारण पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में सोमवार से तापमान में तेज गिरावट आने की संभावना है, जहां दिन और रात का तापमान 2-3 डिग्री तक गिर सकता है। इसके साथ कोल्ड वेव का प्रभाव भी रहेगा। मध्य प्रदेश में 7 जनवरी से ठंड का प्रकोप फिर से शुरू होगा, जबकि 10 जनवरी को राज्य के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
ठंड के साथ कई जिलों में बारिश के आसार
अगले दो दिनों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। 7 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी होगी, जबकि राजस्थान में बारिश के आसार हैं। मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट जारी रहेगी, और दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाया रह सकता है। 8 जनवरी को उत्तर भारत में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा, जबकि दक्षिण भारत के तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश की संभावना है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।