ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के रोहिणी में भीषण आग, दो बच्चों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर 17 की झुग्गियों में रविवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग में करीब 150 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और आसपास के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा। इस हादसे में दो बच्चों की जलने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। फिलहाल दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।

संकरी गलियों के चलते बढ़ी परेशानी

जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को सुबह 11:55 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत एडीओ एके शर्मा के नेतृत्व में 4-5 दमकल गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना की गईं। लेकिन झुग्गियों की संकरी गलियों के कारण दमकल गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में काफी दिक्कत आई। आग की गंभीरता को देखते हुए इसे मीडियम कैटेगरी फायर घोषित किया गया और फिलहाल करीब 26 दमकल वाहन घटनास्थल पर ऑपरेशन चला रहे हैं।

दमकल विभाग के वेस्ट जोन के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया कि आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसकी जांच पुलिस कर रही है।

लॉरेंस रोड की फैक्ट्री में भी लगी आग

रविवार सुबह ही एक अन्य बड़ी घटना में दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित एक चार मंजिला जूता फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई। आग ने तेजी से पास की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। शुरुआत में पांच दमकल गाड़ियां भेजी गई थीं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए बाद में 20 गाड़ियां और हाइड्रोलिक क्रेनों को भी मौके पर तैनात किया गया। राहत की बात यह रही कि लॉरेंस रोड की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों जगहों पर आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button