ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ED के खिलाफ कांग्रेस का भोपाल में प्रदर्शन, जीतू पटवारी बोले- विपक्ष को खत्म करना चाहती है भाजपा

भोपाल। केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सोमवार को भोपाल में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में संपत्तियों की जब्ती और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने को “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में बुधवार हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

देश का युवा बेरोजगार है : जीतू पटवारी

प्रदर्शन स्थल पर मीडिया से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा- “देश का युवा बेरोजगार है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। महंगाई चरम पर है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए जांच एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ED का दुरुपयोग कर विपक्ष को कमजोर करने की साजिश कर रही है।
पटवारी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की जब्ती मनमानी और अन्यायपूर्ण है। कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर भाजपा लोकतांत्रिक विरोध को कुचलने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस का आरोप : लोकतंत्र पर हमला

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को “तानाशाही रवैया” करार दिया और कहा कि वह इस लड़ाई को सड़क से संसद तक ले जाएगी।

ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस : देशभर में ED ऑफिस के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का विरोध

संबंधित खबरें...

Back to top button