जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Narsinghpur News : मारुति वैन पर पलटा कंटेनर, 2 की मौत, एक गंभीर घायल, राजमार्ग चौराहे पर हुआ हादसा

नरसिंहपुर। जिले के राजमार्ग चौराहे पर शनिवार सुबह मारुति वैन के ऊपर एक कंटेनर पलट गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों और पुलिस ने मारुति वैन से निकाल कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया है।

मारुति वैन में डोभी निवासी 3 युवक थे सवार

सुआतला पुलिस ने बताया कि स्थानीय राजमार्ग चौराहे पर एक कंटेनर मारुति वैन के ऊपर पलट जाने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। कंटेनर भोपाल से जबलपुर जा रहा था। इसी दौरान वो चौराहे पर खड़ी कार के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया। मारुति वैन में डोभी निवासी तीन युवक सवार थे, जो कुछ काम से वहां खड़े हुए थे।

https://x.com/psamachar1/status/1814553475134431469

क्रेन की मदद से युवकों को निकाला बाहर

मृतकों की पहचान शिवम मेहरा और श्रीकांत के रूप में हुई है। वहीं नितेश साहू की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए पहुंचाया गया है। मृतक युवकों की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में दबे शव को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाए गए।

ये भी पढ़ें- हाईवा से टकराया ट्रक, आग लगने से पिता – पुत्र की मौत, केबिन काटकर निकाले शव

संबंधित खबरें...

Back to top button