Shivani Gupta
10 Dec 2025
जबलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर गोपालपुर गांव के पास नर्मदा नदी के किनारे एक युवक और युवती के शव मिले हैं। खास बात यह है कि दोनों के हाथ एक ही चुनरी से आपस में बंधे हुए थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को अंदेशा है कि मामला प्रेम-प्रसंग का हो सकता है और दोनों ने एक साथ आत्महत्या की होगी। हालांकि अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
गुरुवार सुबह गोपालपुर गांव के कुछ ग्रामीणों की नजर नर्मदा नदी के किनारे दो शवों पर पड़ी। जब वे पास पहुंचे तो पता चला कि एक युवक और एक युवती मृत अवस्था में पड़े हैं और उनके हाथ एक लाल रंग की चुनरी से आपस में बंधे हुए हैं। सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों शव 5 से 6 दिन पुराने हैं। युवती ने काले रंग का परिधान पहन रखा था जबकि युवक नीली जींस और टी-शर्ट में था। शवों की स्थिति से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की मृत्यु कुछ दिन पहले ही हुई है, लेकिन पानी में बहते रहने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई है।
मृतकों के हाथ चुनरी से बंधे होने और एकांत स्थान पर शव मिलने के आधार पर पुलिस को आशंका है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे और संभवतः सामाजिक या पारिवारिक दबाव के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा। हालांकि पुलिस ने इस बात से भी इनकार नहीं किया है कि मामला कुछ और भी हो सकता है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी दी कि मृत युवक-युवती की पहचान के लिए जबलपुर जिले के साथ ही पड़ोसी मंडला जिले के थानों में भी सूचना भेजी गई है। आसपास के गांवों में भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक किसी ने भी दोनों की पहचान नहीं की है। पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में फ्लाईओवर उद्घाटन से पहले मचा घमासान, कांग्रेस ने जताया विरोध, देर रात कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तोड़े बैरिकेड