
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव को हवा देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। खालापार थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक पर भीड़ ने हमला कर दिया। दोनों एक ही माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करते हैं और ग्राहकों से पैसे वसूलने के बाद बाइक से लौट रहे थे।
नाम पूछने के बाद युवती को खींचकर दुकान में ले गए
12 अप्रैल की शाम को जब बुर्का पहने युवती और उसके साथ बाइक चला रहे युवक को दर्जी वाली गली में 8-10 मुस्लिम युवकों ने रोक लिया। उन्होंने पहले दोनों से नाम पूछा और जब यह साफ हुआ कि युवक हिंदू है और युवती मुस्लिम, तो भीड़ भड़क गई। दोनों को जबरन पास की एक बैट्री की दुकान में ले जाया गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई।
युवती का खींचा बुर्का
दुकान के अंदर युवकों ने न सिर्फ युवक की पिटाई की, बल्कि युवती के साथ भी बेहद शर्मनाक हरकतें कीं। आरोपियों ने उसका बुर्का खींचा, चोटी पकड़कर उसे थप्पड़ मारे और बुर्का उतारने की कोशिश भी की। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और दोनों को भीड़ से किसी तरह बचाया।
पीड़िता ने पुलिस में की शिकायत
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद युवती एक महिला सिपाही के साथ थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, शनिवार को कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का एक्शन
रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें हमलावरों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस ने आरोपियों को सिखाया सबक
रविवार देर शाम पुलिस ने छापेमारी करते हुए 6 आरोपियों- सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद थाने में लंगड़ाते हुए पहुंचे आरोपी इस बात का इशारा कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें सबक सिखाया है। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एक ही कंपनी में काम करते हैं दोनों
जांच में पता चला है कि पीड़ित युवती तकिया कुरैशियान मोहल्ले की रहने वाली है और एक स्मॉल फाइनेंस कंपनी में एजेंट है। सचिन नाम का युवक भी उसी कंपनी में शामली जिले के इस्माइलपुर गांव से आकर काम करता है। शनिवार को दोनों कंपनी के काम से एक ग्राहक से पैसा लेकर लौट रहे थे।
कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : पुलिस
मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी राजू साव ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक : 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश के बाद हत्या, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी ढेर