जबलपुर। निगमायुक्त संदीप जीआर ने बुधवार को सुबह 6:00 बजे से साइकिल से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई संरक्षकों की उपस्थिति की जांच करने के अलावा गली-मोहल्लों की सफाई, नाले-नालियों की सफाई, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सफाई संरक्षकों की 100 फीसदी उपस्थिति और उनसे ईमानदारी से कार्य लेने के निर्देश दिए और पुल-पुलियों की व्यवस्था ठीक करने व अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निकासी समुचित व्यवस्था करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेकने वालों और अवैध रूप डेयरी संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके बाद संभागीय अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी ने 4 डेयरी संचालकों के विरूद्ध 16 हजार रुपए के चालान काटे।