Aakash Waghmare
19 Jan 2026
मुंबई के कोस्टल रोड पर 21 सितंबर की सुबह एक तेज रफ्तार लैम्बॉर्गिनी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 52 वर्षीय चालक अतीश शाह बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, शाह कार को कोलाबा की ओर ले जा रहे थे, तभी नियंत्रण खोने से यह घटना हो गई। टक्कर के बाद कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसे मौके से टो करके हटाया गया।
मुंबई पुलिस ने बताया कि बरसात की वजह से सड़क गीली थी, जिसके कारण कार फिसलकर डिवाइडर से जा टकराई। वर्ली पुलिस ने चालक अतीश शाह के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है। साथ ही, RTO को कार की तकनीकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी खराबी की पुष्टि की जा सके।
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया ने भी एक्स (X) पर वीडियो साझा करते हुए सवाल उठाया कि क्या इन कारों में ट्रैक्शन की कमी है? कभी आग पकड़ लेती हैं तो कभी सड़क पर ग्रिप खो देती हैं। उनकी इस टिप्पणी के बाद महंगी और हाई-स्पीड कारों की सुरक्षा पर बहस छिड़ गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात में गीली सड़कों पर तेज रफ्तार बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे हालात में ड्राइवरों को गति सीमित रखनी चाहिए। वहीं, प्रशासन को भी हाई-स्पीड गाड़ियों के लिए और सख्त नियम लागू करने की जरूरत है। यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि शहर की भीड़भाड़ और मौसम के हिसाब से सुरक्षा नियमों का पालन कितना जरूरी है।