ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, 30 जिलों में होगी बारिश और ओलावृष्टि, जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में अधिकांश जिलों में मौसम बदल गया है। हवा के साथ नमी आने के कारण कई जिलों में बादल रहने से गर्मी कम हो गई है। कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में तेज हवाओं, बारिश और ओले गिर सकते है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 30 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। कई जिलों में जैसे सिंगरौली, सतना, उमरिया, कटनी, मैहर में तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है। साथ ही बुरहानपुर, बड़वानी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी, मुरैना, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी समेत पांढुर्णा में बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका है।

रविवार को ऐसा रहा मौसम

रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। वहीं ग्वालियर, सागर संभाग और चंबल संभाग के जिलों में कई स्थानों पर बारिश हुई। जबकि बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर में ओलावृष्टि भी हुई है। अशोकनगर, सिंगरौली में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली।

16 अप्रैल से लू का असर

मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल से प्रदेश में लू का असर देखने को मिलेगा। खासकर ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में लू चलेगी। 17 अप्रैल को भी लू का अलर्ट है।

ये भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती पर महू में उमड़ा जनसैलाब, बाबासाहब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, बोले- कांग्रेस ने बाबासाहब के योगदान को नकारा

संबंधित खबरें...

Back to top button