Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस सप्ताह मानसून की विदाई के बीच मौसम में फिर हलचल दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर से नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे कई जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। खासकर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में दशहरे तक हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि, प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले चार दिन तक हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवा के साथ मौसम बना रहेगा। पांचवें दिन से तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है।
बड़वानी: तलवाड़ा बुजुर्ग गांव में तीन हेक्टेयर भिंडी और मक्के की फसल बारिश में खराब हो गई। अनुमानित नुकसान लगभग 80 हजार रुपए।
खरगोन: नमी के कारण कपास की गुणवत्ता प्रभावित हुई। जिनिंग फैक्ट्री में 700 क्विंटल कपास गीली होकर बह गई।
किसानों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में काम करना और कपास की प्रक्रिया बाधित हो गई है।
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
अब तक 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है, इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम और राजगढ़ शामिल हैं। लेकिन नया सिस्टम बनने के कारण अन्य जिलों में मानसून की विदाई अगले एक सप्ताह तक टली हुई है।
1 अक्टूबर से सक्रिय होने वाला नया वेदर सिस्टम प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बढ़ाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पूर्व अरब सागर में बने निम्न दबाव क्षेत्र भी बारिश को प्रभावित करेंगे।
ग्वालियर: 35.6°C (अधिकतम), न्यूनतम तापमान 24°C
भोपाल: 29.6°C
इंदौर: 30.1°C
उज्जैन: 30.5°C
जबलपुर: 30.1°C
1 अक्टूबर: हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ यलो अलर्ट जारी
2 अक्टूबर: हल्की बारिश, अधिकांश जिलों में गरज-चमक
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मानसून की विदाई फिलहाल स्थगित रहेगी और आने वाले दिनों में दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी जिलों में बारिश जारी रह सकती है।