
भोपाल। मप्र में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई इलाकों में पारा लगातार चढ़ रहा है। प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी का कारण मौसम विभाग हवाओं का पश्चिमी होना बता रहा है। मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में लू चलने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भोपाल में भी बढ़ा रात का पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पारा लगातार चढ़ रहा है और गर्मी अपना असर दिखा रही है। सोमवार रात को प्रदेश के सभी इलाकों में पारा 14 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। वहीं, इंदौर में रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। तो वहीं, राजधानी भोपाल में पारा 18 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।
इन क्षेत्रों में हीट वेव अलर्ट जारी
पश्चिमी हवाओं के चलते गुना, ग्वालियर, राजगढ़, धार, रतलाम, छतरपुर, सागर, दमोह और छिंदवाड़ा जिलों में लू चलने की संभावना है, इसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा अन्य जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहा। सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा तो वहीं जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य रहा। आने वाले 24 घंटों में ग्वालियर और जबलपुर संभाग में रात में हल्की गर्मी हो सकती है। हवाओं की दिशाएं बदलने से रात के तापमान में गिरावट होने के आसार भी जताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भगोरिया मेले में छेड़छाड़ का मामला: उर्मिला मातोंडकर ने कहा- आरोपियों को ऐसी सजा मिले जो समाज में बन जाए मिसाल
रात का पारा 14 के पार पहुंचा
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पहली बार सीजन में रात का पारा 14 पार पहुंचा है। पचमढ़ी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 से कम 13.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में पारा 14 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। ग्वालियर, गुना, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, और टीकमगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं।