ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश विधानसभा : नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस का सदन में हंगामा, कार्यवाही स्थगित; एप्रिन पहनकर सदन में पहुंचे थे कांग्रेस MLA

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने राज्य के चर्चित नर्सिंग घोटाले को लेकर हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दिन में एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दन में विपक्ष के फिर से हंगामे के कारण कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मानसून सत्र के पहले दिन सदन में कार्यसूची के अनुरूप दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कथित नर्सिंग घोटाले के प्रतीकात्मक तौर पर विरोध में कांग्रेस के ज्यादातर सदस्य आज सदन में चिकित्सकों की तरह सफेद कोट पहन कर पहुंचे।

https://x.com/psamachar1/status/1807691435933614247

कांग्रेस ने की नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग

प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले को उठाते हुए इस पर स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने की मांग की। इसका समर्थन कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने किया। वहीं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह मामला न्यायिक प्रक्रिया में है, इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती है। सिंघार ने कहा कि वे जांच के अधीन विषयों से इतर विषयों पर चर्चा करना चाहते हैं।

एप्रिन पहनकर सदन में पहुंचे MLA

कांग्रेस विधायक नर्सिंग घोटाला के एप्रिन पहनकर सदन के भीतर पहुंचे। जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग। देखें VIDEO

मंत्री विश्वास सारंग पर लगाए आरोप

इसी बात को लेकर सत्तारूढ़ दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों के बीच तर्क और बहस होने लगी। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस सदस्यों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि सदन में अभी और भी मौके आएंगे और सदस्य उस अवसर पर चर्चा कर सकते हैं। लेकिन, कांग्रेस के सदस्य स्थगन प्रस्ताव के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ गए। इस दौरान कांग्रेस सदस्यों ने एक मंत्री विश्वास सारंग का नाम भी लिया और अनेक आरोप लगाए। सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस तरह व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं।

सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित

इसी के चलते सदन शोरगुल में डूब गया और अध्यक्ष तोमर ने सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सिंघार ने एक बार फिर चर्चा की बात कही। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘नियम प्रक्रिया के अंतर्गत मान्य परंपरा में चर्चा के लिए तैयार हैं। उत्तेजना से हम बात सुन नहीं सकते। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘यह आप दोनों ने मुझ पर छोड़ने के लिए कहा है तो कल इसका ध्यान रखेंगे। अध्यक्ष तोमर ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।
बता दें कि सत्र का आज पहला दिन है और यह 19 जुलाई तक प्रस्तावित है। इस दौरान 14 बैठकें प्रस्तावित हैं और राज्य सरकार अपना बजट भी पेश करेगी।

ये भी पढ़ें- आज से एमपी विधानसभा का मानसून सत्र, कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी कांग्रेस, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

संबंधित खबरें...

Back to top button