सांसद ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री के समक्ष रखा प्रस्ताव, इंदौर-पुणे, सूरत और सिंगापुर के लिए उड़ान की मांग
इंदौर से शुरू हुई उड़ानों का रिस्पॉन्स देखकर नई उड़ानों की मांग
Publish Date: 6 Sep 2021, 9:36 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ने के बाद इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-पुणे, इंदौर-सूरत और दुबई के लिए हफ्ते में तीन दिन और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष रखा। सांसद ने सिंधिया को एयरपोर्ट पर मुलाकात कर इस संबंध में पत्र सौंपे।
लालवानी ने कहा, दुबई उड़ान को जिस तरह से प्रतिसाद मिला है, उसे देखते हुए दुबई उड़ान हफ्ते में तीन दिन शुरू करना फायदेमंद साबित होगा। सांसद ने कहा, इंदौर-सूरत दोनों बड़े व्यापारिक केंद्र है और फ्लाइट शुरू होने से व्यापारियों को आसानी होगी। वहीं पुणे एजुकेशन और आईटी का बड़ा केंद्र है। ऐसे में ये फ्लाइटें लोगों को राहत प्रदान करेगी। ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया सोमवार को उज्जैन जाने के लिए नई दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे।
कानून व्यवस्था को लेकर आईजी से मिले सांसद
रविवार को रामचंद्र नगर चौराहे पर जिस तरीके से नशेड़ियों ने उत्पात मचाकर युवक की हत्या कर दी गई। उसके बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। कानून व्यवस्था कड़ी करने को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने आईजी से कहा, पुलिस को गुंडों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाना चाहिए। बड़े अधिकारियों को भी सड़क पर उतरकर कानून-व्यवस्था संभालनी चाहिए। इसके बाद आईजी ने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाने की बात कही है।