ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनाव आयोग का एक्शन : भोपाल में कांग्रेस MLA आरिफ मसूद पर FIR, पूर्व मंत्री कमल पटेल पर भी होगी कार्रवाई, नाबालिग पोते-बेटे के साथ डाला था वोट

भोपाल। राजधानी में भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर के खिलाफ नाबालिग बेटे से वोट डलवाने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में एफआईआर हो चुकी है। वहीं अब भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर एफआईआर दर्ज की गई है। मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में धारा 188 के तहत उन पर केस दर्ज किया गया है। वहीं चुनाव आयोग पूर्व मंत्री कमल पटेल पर भी कार्रवाई करेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने रविवार को कहा कि दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में 7 मई को हुए तीसरे चरण के दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते के साथ मतदान किया था। वहीं, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपने बेटे को EVM तक ले गए थे। दोनों के ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब चुनाव आयोग ने इस मामले में कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

ECO बोले- एक्शन लिया जा रहा

पोते और बेटे के साथ वोटिंग करने के मामले में पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद फंस गए हैं। इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दोनों ही मामले की जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। अनुपम राजन ने बताया ने कहा कि विनय मैहर ने बेटे से वोट डलवाया था, जिसका वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर करवाई गई थी। अब कमल पटेल और आरिफ मसूद के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।

आरिफ मसूद के बेटे ने शेयर किया था वीडियो

भोपाल लोकसभा सीट के लिए 7 मई को वोटिंग हुई। इसमें भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नाबालिग बेटे ने पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वह पिता के साथ बूथ के अंदर जाता दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद गुरुवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायत में कहा कि विधायक अपने नाबालिग बेटे को लेकर पोलिंग बूथ के भीतर गए।

कमल पटेल के नाबालिग पोते के साथ फोटो वायरल

बता दें कि 7 मई 2024 को हुए लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज पर बने मतदान केंद्र पर पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने नाबालिग पोते के साथ पोलिंग बूथ पर दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला। EVM के पास पोते के साथ कमल पटेल का फोटो वायरल हुआ था। जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि यह आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गौरतलब है कि हरदा में भाजपा से जुड़े एक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी पर पूर्व मंत्री पटेल के मतदान केंद्र के फोटो और वीडियो अपलोड किए गए थे।

 

भोपाल जिला पंचायत सदस्य पर हो चुकी FIR

बता दें कि नाबालिग से वोट डलवाने या साथ पोलिंग बूथ में लेकर जाने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर नाबालिग बेटे से वोट डलवाने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में एफआईआर हो चुकी है। वहीं, बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया था।

दरअलस, भोपाल लोकसभा सीट पर वोटिंग के दिन 7 मई को बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर मेहर ने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसे वायरल होने के बाद डिलीट भी कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- बच्चे से कराई वोटिंग… सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, BJP नेता के खिलाफ FIR, पोलिंग पार्टी सस्पेंड

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button