ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बच्चे से कराई वोटिंग… सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, BJP नेता के खिलाफ FIR, पोलिंग पार्टी सस्पेंड

भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई। मतदान के दौरान एक नाबालिग बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास हैं। जहां जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर द्वारा अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाने और फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब इस मामले में कलेक्टर भोपाल ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं इस मामले में मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है।

क्या है वायरल वीडियो में ‌?

सोशल मीडिया पर वोटिंग के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्त अपने साथ एक छोटे से बच्चे से पोलिंग बूथ पर जाकर EVM का बटन दबवा रहा है। इसके बाद VVPAT मशीन पर कमल के फूल की पर्ची बनी हुई आ रही है। इस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। मामला सुर्खियों में आने के बाद वीडियो डिलीट भी कर दिया गया। वहीं वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस सक्रिय हो गई और आरोप लगाया कि वीडियो में दिख रहा शख्स और को नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर है।

कांग्रेस बोलीं- होगी कोई कार्रवाई ?

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस को हमलावर होने का मौका मिल गया। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार व कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है, ”भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी?”

कलेक्टर ने लिया संज्ञान

इधर, इस मामले की शिकायल चुनाव आयोग के पास भी पहुंची है। मामला सामने आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह संज्ञान लिया है। पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया। विनय मेहर ने भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर अपने बेटे से वोट डलवाया था। इस मामले में कलेक्टर भोपाल ने एसडीएम बैरसिया को जांच सौंपी थी। जांच के बाद जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर बैरसिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को तत्काल प्रभाव सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच कर दिया गया है।

मतदान करते हुए ईवीएम का फोटो खींचकर वायरल पर केस दर्ज

इधर, कटारा हिल्स पुलिस ने एक मतदाता के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लंघन करने और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मतदाता ने वोट डालते समय मोबाइल पर ईवीएम का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। निर्वाचन आयोग को पता चला तो पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।

फेसबुक पर शेयर की फोटो

पुलिस के मुताबिक, बीती 7 मई को भोपाल लोकसभा चुनाव के लिए रेहान इंटरनेशनल स्कूल में मतदान कराया जा रहा था। यहां मतदान केंद्र क्रमांक 283 पर एक मतदाता सुनील कुमार शर्मा पहुंचा। वोट डालते समय उसने मोबाइल फोन से ईवीएम का फोटो खींच लिया। इस दौरान मतदान करा रहे किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की नजर उस पर नहीं पड़ी। मतदान करने के बाद उसने उक्त फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड की और एक दोस्त को भी टैग कर दी। दोस्त ने उसे अपनी पत्नी को टैग किया, जिसके बाद उक्त फोटो वायरल हो गया।

निर्वाचन आयोग ने पुलिस को दी जानकारी

सोशल मीडिया पर चल रहे इस फोटो की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को मिली तो इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय और पुलिस को दी गई। उसके बाद कटारा हिल्स पुलिस ने मतदाता सुनील कुमार शर्मा के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लंघन करने और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मतदाता लहारपुर का रहने वाला बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां उल्लेखनीय है कि मतदान के दौरान मोबाइल फोन बूथ के अंदर लेकर जाना प्रतिबंधित था। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस कतार में लगे मतदाताओं को मोबाइल फोन बाहर रखने की लगातार हिदायत देते रहे, बावजूद इसके सुनील कुमार ने मोबाइल से फोटो खींचकर उसे वायरल कर दी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button