
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल और इंदौर से सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 250 है। पॉजिटिविटी रेट 2.4 प्रतिशत पहुंच गया है। प्रदेश में लगातार कोरोना की जांच की जा रही है। पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं।
कोरोना वायरल टाइप का है : गृह मंत्री
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विशेषज्ञों और डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना गंभीर किस्म का नहीं है, वायरल टाइप का है। लेकिन कोरोना को लेकर सरकार के इंतजाम पूरे हैं। चाहे आक्सीजन हो, बेड हो, चाहे दवाएं हो सभी की पर्याप्त उपलब्धता है।
#मध्य_प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 26 नए #कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, एक्टिव केसों की संख्या 250 है, कोरोना की स्थिति को लेकर #सरकार के इंतजाम पूरे हैं : #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री, (म.प्र.)@drnarottammisra @BJP4MP #MPCoronaUpdate #Covid_19 #CoronaActiveCase #Coronavirus… pic.twitter.com/GNtBAeaast
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 5, 2023
अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अस्पतालों में 10-11 अप्रैल को मॉकड्रिल होगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर सहित बेड की नियत संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसके अलावा अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधन जिसमें डॉक्टर नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डॉक्टर, आशा सहित अन्य फ्रंटलाइन वर्कर की उपलब्धता भी शामिल हैं।
कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 ने बढ़ाई चिंता
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं। इसके पीछे कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेदार माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से सामने आए हैं। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के इस वैरिएंट के चलते नई लहर की आशंका बढ़ सकती है।
भारतीय SARS- CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) डेटा के आंकड़ों के मुताबिक, XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। जब दो सैंपल इस वैरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि फरवरी में कुल 59 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। मार्च में अब तक XBB 1.16 के 15 केस पाए गए हैं।