नई दिल्ली। मदर डेयरी ने मंगलवार (16 सितंबर) को अपने डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में बड़ा कटौती का ऐलान किया है। सरकार द्वारा GST दरों में सुधार का ऐलान होने के बाद कंपनी ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए अपने कई पैकेज्ड दूध, पनीर, घी, मक्खन, आइसक्रीम, अचार-जैम आदि उत्पादों के दाम में 2 से 30 रुपए तक की कटौती की है। यह कटौती उत्पादों और पैकेजिंग के आधार पर तय की गई है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।
मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंडलिश ने कहा, "हम सरकार के इस कदम की सराहना करते हैं। इस पहल से पैकेज्ड डेयरी प्रोडक्ट्स की पहुंच आम परिवार तक बढ़ेगी और ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री सस्ते दाम में उपलब्ध होगी।"
दूध और पनीर के नए रेट्स
- 1 लीटर UHT टोंड मिल्क (टेट्रा पैक) का दाम घटकर 77 रुपए से 75 रुपए हो गया।
- 450ml UHT डबल टोंड मिल्क का पाउच अब 33 रुपए से 32 रुपए में मिलेगा।
- 200 ग्राम पनीर पैक का रेट 95 रुपए से घटकर 92 रुपए हुआ।
- 400 ग्राम पनीर का पैक अब 180 रुपए से घटकर 174 रुपए में उपलब्ध होगा।
- मलाई पनीर का 200 ग्राम पैक 100 रुपए से घटकर 97 रुपए में मिलेगा।
घी और मक्खन में सबसे बड़ी कटौती
- 1 लीटर घी (कार्टन पैक) का रेट घटकर 675 रुपए से 645 रुपए हो गया।
- 1 लीटर घी (टिन पैक) की कीमत 750 रुपए से घटकर 720 रुपए हो गई।
- 500ml गाय का घी जार का रेट घटकर 380 रुपए से 365 रुपए हुआ।
- प्रीमियम गाय का घी (500ml) अब 999 रुपए से घटकर 984 रुपए में मिलेगा।
- मक्खन के दाम में भी कटौती की गई है। 500 ग्राम मक्खन अब 305 रुपए से घटकर 285 रुपए, जबकि 100 ग्राम टिक्की का रेट 62 रुपए से घटकर 58 रुपए हो गया।
आइसक्रीम और अन्य प्रोडक्ट्स भी सस्ते हुए
मदर डेयरी ने आइसक्रीम की कीमतों में भी कटौती की है-
- 45 ग्राम आइसकैंडी, 50ml वनीला कप और 30ml चोकोबार का रेट 10 रुपए से घटकर 9 रुपए हो गया।
- 100ml चोको वनीला और बटरस्कॉच कोन अब 30 रुपए से घटकर 25 रुपए, 35 रुपए से घटकर 30 रुपए में मिलेगा।
इसके अतिरिक्त:
- फ्रोजन मटर (1 किग्रा) का दाम घटकर 230 रुपए से 215 रुपए हुआ।
- 400 ग्राम फ्रोजन मटर पैक अब 100 रुपए से घटकर 95 रुपए में मिलेगा।
- अचार (400 ग्राम) का रेट घटकर 130 रुपए से 120 रुपए हो गया।
- टमाटर प्यूरी (200 ग्राम) अब 27 रुपए से घटकर 25 रुपए में मिलेगी।
- नारियल पानी (200ml) का पैक अब 55 रुपए से घटकर 50 रुपए में उपलब्ध होगा।
- मिक्स्ड फ्रूट जैम (500 ग्राम) अब 180 रुपए से घटकर 165 रुपए में मिलेगा।
नए GST स्लैब के तहत बदलाव
सरकार द्वारा 3 सितंबर को किए गए GST सुधार के अनुसार टैक्स स्लैब को केवल दो तक सीमित कर दिया गया है। 12-28% के स्लैब को खत्म कर दिया गया है और केवल 5% व 18% के स्लैब में बदलाव किया गया।
- यूएचटी मिल्क और पनीर पर पहले 5% GST था, अब जीरो GST लागू किया गया।
- घी, मक्खन, चीज, मिल्कशेक पर GST को 12% से घटाकर 5% स्लैब में रखा गया।
- आइसक्रीम पर 18% से हटाकर 5% स्लैब लागू किया गया।
- फ्रोजन स्नैक्स, अचार, जैम, पैकेज्ड नारियल पानी और टमाटर प्यूरी पर भी इसी बदलाव का लाभ दिया गया।
ये नए स्लैब 22 सितंबर से प्रभावी होंगे।
मदर डेयरी का कारोबार और सामाजिक पहल
मदर डेयरी देश की प्रमुख डेयरी कंपनियों में से एक है। पिछले वित्त वर्ष में इसका टर्नओवर 17,500 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का यह कदम ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। इससे न केवल डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग में बढ़ोतरी होगी, बल्कि उपभोक्ता गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सस्ते में उपयोग कर सकेंगे।
मनीष बंडलिश ने कहा, "GST दर कटौती के इस फैसले का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। हमारी प्राथमिकता हर भारतीय घर तक स्वस्थ व सस्ते डेयरी उत्पाद पहुंचाना है।"