
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां टैंकर की टक्कर के बाद कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में NH44 पर घड़ियाल केंद्र के सामने हुआ।
गुस्साए लोगों ने हाईवे पर किया चक्काजाम
जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह करीब 5 बजे देवरी क्षेत्र में हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग सोरों से जल लेकर आ रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 16 लोग सवार थे और कुछ लोग कांवड़ लेकर पैदल चल रहे थे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश देकर शांत कराया है।
देवरी गांव के पास हुआ हादसा
देवरी गांव के पास कंटेनर और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर पर ASP अरविंद ठाकुर ने कहा, “देवरी गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक हादसा हुआ। एक कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई। हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं।” पुलिस ने बताया कि यह सभी कांवड़िए मुरैना के ही सिहानिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए निकले थे।
टैंकर चालक अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कांवड़ियों ने टैंकर चालक को पकड़ लिया था और उसके साथ मारपीट भी की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कांवड़ियों के कब्जे से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- MP कांग्रेस के दिग्गज नेता आरिफ अकील का निधन, भोपाल के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस; 6 बार रहे MLA
One Comment