
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कलयुगी बेटे ने माता-पिता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटा मानसिक रूप से दिव्वांग था। मृतकों की पहचान 70 वर्षीय पिता ओम प्रकाश शर्मा और 65 वर्षीय मां उर्मिला शर्मा के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
पैसों को लेकर माता-पिता से झगड़ता था आरोपी
जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात बसैया थाना क्षेत्र के कुतवार गांव की है। कुतवार गांव निवासी हरेंद्र नामक व्यक्ति की अपने बुजुर्ग माता-पिता से बिलकुल पटरी नहीं खाती थी। वह आए दिन पैसों को लेकर उनसे झगड़ता रहता था। इससे पहले भी उसने अपने माता-पिता पर कई बार हमला किया, लेकिन वह बच गए।
प्राण निकलने तक रॉड से लगातार हमला किया
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। बीती रात जब उसके माता-पिता गहरी नींद में सो रहे थे, उसी दौरान उसने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। जब तक उन दोनों के प्राण नहीं निकले, तब तक लगातार उन पर हमला करता रहा। हमला करने के बाद आरोपी युवक मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने मकान का दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- यूपी के बलिया में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी, 3 की मौत
2 Comments