
भिंड। मध्यप्रदेश में विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान के मामले की गूंज अभी शांत नहीं हुई थी कि अब भिंड जिले के लहार से भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा के भड़काऊ बयान का वीडियो सामने आ गया है। वायरल हो रहे वीडियो में विधायक अपने ही विधानसभा क्षेत्र में खुले मंच से खून की नदी बहाने, कांग्रेस नेताओं को कुत्ता कहने और विरोधियों को धमकाने जैसी अपमानजनक और आक्रामक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
लहार में महासंग्राम की चेतावनी
वायरल वीडियो में विधायक अंबरीश शर्मा अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहते हैं कि अब लहार विधानसभा में महासंग्राम होगा और जरूरत पड़ी तो खून की नदी बहा देंगे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कुत्ता तक कह डाला।विधायक ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि विधायक छिपकर घूम रहा है, मैं दहाड़ूंगा तो पेशाब निकल जाएगी। तलवार में धार लगाकर रखी है। अब जल्द आमना-सामना होगा।
गोविंद सिंह के समर्थकों को दी सीधी धमकी
विधायक अंबरीश शर्मा का यह बयान विशेष रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह के समर्थकों को लेकर माना जा रहा है। गोविंद सिंह लहार से छह बार विधायक रह चुके हैं और 2023 के विधानसभा चुनाव में अंबरीश शर्मा से हार गए थे। अपने भाषण में अंबरीश ने स्पष्ट रूप से कहा कि तुम्हारा आका अब लहार से विधायक नहीं बन सकता। इस बयान ने क्षेत्र में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि ये बयान आगामी स्थानीय चुनावों और भाजपा की आंतरिक गुटबाजी के संदर्भ में दिए गए हैं।
पहली बार विधायक बने अंबरीश शर्मा
2023 विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा टिकट पर चुनाव जीतने वाले अंबरीश शर्मा उर्फ गुड्डू ने राजनीतिक पारी की शुरुआत में ही इस तरह के बयान देकर खुद को विवादों में घसीट लिया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी नव-निर्वाचित विधायक का बयान इस तरह की कटुता और हिंसा को बढ़ावा देता हुआ सामने आया हो।
ये भी पढ़ें- Gwalior News : अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद में फायरिंग, बुजुर्ग को लगी गोली