वीडियो में देखा गया कि एम्बुलेंस में प्याज की बोरियां भरी हुई हैं और कुछ मजदूर इन बोरियों को उतारने का काम कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद यह तेजी से चर्चा का विषय बन गया और स्थानीय लोगों ने इसे लेकर कई सवाल उठाए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि 108 एम्बुलेंस के पायलट ही प्याज ढोने का काम कर रहे थे। यह पहली बार था जब एम्बुलेंस का इस तरह से दुरुपयोग होने का मामला सामने आया है। हालांकि, वीडियो की सही स्थिति और समय की पुष्टि नहीं हो पाई है।
मुरैना के सिविल सर्जन गजेंद्र तोमर ने इस घटना की जानकारी होने से इनकार किया और कहा कि वे मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देंगे। वहीं मुरैना के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) पद्मेश उपाध्याय ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सुशील कुमार कार्गो ने भी कहा कि जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने पाया कि एम्बुलेंस 108 न होकर प्राइवेट थी, लेकिन वह इस मामले की जांच कर रहे हैं और अगर जांच में कुछ भी गलत पाया गया, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की कार को बस ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल, यूजर्स ने जया बच्चन का उड़ाया मजाक…!