गुना। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला केंट थाना क्षेत्र के घोसीपुरा इलाके का है, जहां कुछ बदमाशों ने एक युवक को सरेआम लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 19 फरवरी की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
बढ़ा कार्रवाई का दबाव
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना 19 फरवरी की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुंडे युवक पर लात-घूंसों और डंडों से हमला कर रहे हैं, जबकि आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन गुंडों के खौफ के कारण उसने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि, जब घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया।
रास्ता रोका और चेहरा दिखाने को कहा
गल्ला मंडी निवासी अभिषेक धाकड़ (22) पिता बनवारी लाल धाकड़ ने बताया कि 19 फरवरी की शाम 4 बजे वह अपने दोस्त सतीश धाकड़ के साथ कपड़े खरीदने नेहरू पार्क जा रहा था। तभी घोसीपुरा की पुलिया के पास दिलीप धाकड़ निवासी भडली, अशोकनगर अपने साथियों के साथ कार से आया और उसका रास्ता रोक लिया। दिलीप ने अभिषेक से तौलिया हटाकर चेहरा दिखाने को कहा। जैसे ही उसने चेहरा दिखाया, दिलीप और उसके साथियों ने अचानक लात-घूंसों और डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। साथ ही उसकी सोने की चेन और 14 हजार रुपए भी गिर गए।
मामले की जांच की जारी
गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है और जल्द ही उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- भोपाल नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई, नाले से हटाया कब्जा, लोहे की चादरें और अन्य सामान जब्त