इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए पर कैब ड्राइवर ने किया हमला, लगेज रखने की बात पर हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए रवि विजयवर्गीय पर एक कैब चालक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह हमला गाड़ी में लगेज रखने को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ।

क्या है मामला ?

एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि रवि विजयवर्गीय के बच्चों को रेलवे स्टेशन जाना था और उन्होंने एक कैब ऑनलाइन बुक की थी। जब गाड़ी में सामान रखने को लेकर कैब चालक ने आपत्ति जताई, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर कैब चालक ने रवि विजयवर्गीय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी कैब भी जब्त कर ली है। घायल रवि विजयवर्गीय को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी रील देखने पर युवक के साथ मारपीट, जीआरपी ने मामला दर्ज किया

संबंधित खबरें...

Back to top button