Priyanshi Soni
30 Oct 2025
Shivani Gupta
30 Oct 2025
Shivani Gupta
30 Oct 2025
Shivani Gupta
29 Oct 2025
एस.एस. राजामौली अपने फैंस के लिए फिर एक बार बाहुबली की दुनिया लेकर आए हैं। उनकी नई फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के री-कट और री-एडिटेड हिस्से दिखाए गए हैं। लगभग 3 घंटे 44 मिनट की यह फिल्म दर्शकों को दोबारा उसी जादुई दुनिया में ले जाती है। रिलीज़ से पहले सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि फिल्म के अंत में ‘बाहुबली 3’ का टीज़र दिखाया जाएगा। जब इस पर राजामौली से सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- हर कहानी का अपना समय होता है, बाहुबली की अगली कहानी भी सही वक्त पर आएगी।
31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को 120 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। राजामौली की टीम ने इस बार कैमरे की जगह डिजिटल ब्रश उठाया है। हर फ्रेम में बारीकी, हर किरदार में जान डालने के लिए आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
‘बाहुबली: द एपिक’ सिर्फ एक एनिमेटेड फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय मिथक और आधुनिक विजुअल्स का अद्भुत संगम है।
‘बाहुबली: द एपिक’ के प्रमोशन के दौरान प्रभास और राणा दग्गुबाती के साथ इंटरव्यू में एस.एस. राजामौली ने साफ किया कि फैंस जिस चीज़ को बाहुबली 3 मान रहे हैं, वह सच नहीं है। उन्होंने बताया कि वे ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीज़र रिलीज कर रहे हैं। यह बाहुबली की दुनिया का अगला भाग है, लेकिन यह एक एनिमेशन फिल्म है। पहले इसका 2D एनिमेटेड शो अमेज़न पर रिलीज़ हुआ था, और अब इसे 3D एनिमेशन के रूप में बड़े पर्दे पर पेश किया गया है।
राजामौली ने कहा कि फिल्म में कुछ अतिरिक्त सीन नहीं हैं, सिर्फ नासिर सर का एक छोटा डायलॉग सीन डब किया गया है, जो कहानी के साथ जुड़ गया है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए बनाई गई है, खासकर उन बच्चों के लिए जिन्होंने बाहुबली को थिएटर में कभी नहीं देखा। किरदार वही हैं, लेकिन प्रस्तुति और दृष्टिकोण नया है। भावनाएं वही हैं, लेकिन उनका रूप और रफ़्तार पूरी तरह अलग है। इस फिल्म के ज़रिए राजामौली ने बाहुबली की कहानी को फिर से नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।
इस फिल्म में बाहुबली का संघर्ष, भल्लालदेव की महत्वाकांक्षा और देवसेना का साहस फिर सामने आता है। लेकिन इस बार ये सब एक ऐसी विजुअल भाषा में है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको बांध लेती है।
फिल्म की संगीत रचना और बैकग्राउंड स्कोर भी एनिमेशन के मूड के साथ खूबसूरती से मेल खाता है, जो दर्शक को महिष्मती के उस गौरवशाली युग में वापस ले जाता है।

31 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी बाहुबली द एपिक ने रिलीज से पहले ही इतिहास लिखना शुरू कर दिया। भारत में तो फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है, लेकिन अमेरिका में इसका क्रेज और भी ज्यादा दिखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएस में फिल्म का प्रीमियर शो 29 अक्टूबर को हुआ, और एडवांस बुकिंग के दौरान ही 3,000 टिकट्स बिक चुके थे। इससे फिल्म ने 60,000 यूएस डॉलर (करीब 52.7 लाख रुपये) की कमाई कर ली वो भी रिलीज से पहले! यूएस में इसे 100 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है और शुरुआती ट्रेंड देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में यह कमाई करोड़ों में पहुंच जाएगी।
‘बाहुबली: द एपिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर है। जिस तरह राजामौली ने बाहुबली के ज़रिए भारतीय सिनेमा का पैमाना बढ़ाया था, उसी तरह यह एनिमेटेड फिल्म भी भारत को ग्लोबल एनिमेशन के मानचित्र पर एक नई पहचान दे सकती है और जब उस कहानी के पीछे राजामौली जैसे निर्देशक हों, तो हर बार जादू होना तय है।
प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और नासिर स्टारर फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में दोनों पार्ट्स को एक साथ री-एडिट करके पेश किया गया है। मेकर्स ने इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ किया है। दर्शक बड़े पर्दे पर बाहुबली की महाकथा का नया अनुभव देख पाएंगे।