ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ का समापन : सीएम योगी ने की गंगा पूजा, सफाईकर्मियों के साथ भोजन और 10 हजार का बोनस, संगम पर लगाई झाड़ू, प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ बरकरार

प्रयागराज। महाकुंभ का भव्य आयोजन 26 फरवरी को संपन्न हो गया, लेकिन श्रद्धालुओं का आना अभी भी जारी है। लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं और मेले में दुकानें भी सजी हुई हैं। समापन समारोह के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम के साथ गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे और अरैल घाट पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने गंगा नदी से कचरा निकाला और विधिवत गंगा पूजन किया।

योगी ने नाविकों का किया सम्मान

महाकुंभ के समापन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में नाव चालकों का सम्मान किया और उनके साथ बातचीत की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपए की बीमा योजना दी जाएगी। गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा।”

सीएम ने सफाईकर्मियों के साथ खाया खाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार समेत प्रदेश कैबिनेट के मंत्रियों और अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का पुरस्कार

महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे बड़े सफाई अभियान के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया।

सफाईकर्मियों के बोनस और वेतन वृद्धि की घोषणा

सीएम योगी ने घोषणा की कि प्रयागराज के स्वच्छता कर्मियों को 10,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। अप्रैल से उनकी मासिक तनख्वाह 8 से 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 16 हजार रुपये कर दी जाएगी। साथ ही, सभी सफाईकर्मियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर जन आरोग्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। योगी ने कहा- 2700 कैमरे मैंने मेला क्षेत्र में लगवाया। लखनऊ में भी बैठकर मैं पूरा देखता था कि कहां क्या हो रहा है। एक-एक जगह को देख लेता था। रात 12 बजे और सुबह 4 बजे देखता था कि कैसे स्वच्छता कर्मी लगे हैं।

सीएम बोले- दुष्प्रचार करने वालों को जनता ने नकारा

सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधियों ने महाकुंभ को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ा, लेकिन प्रयागराज के लोगों ने इसे सफलतापूर्वक संपन्न कर दिखाया कि वे दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हुए, लेकिन किसी प्रकार की आपराधिक घटना नहीं हुई।

आगामी योजनाएं और धार्मिक पर्यटन सर्किट का निर्माण

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ने के लिए पांच नए धार्मिक सर्किट बनाए जा रहे हैं। इन सर्किटों में काशी, अयोध्या, वृंदावन, चित्रकूट और प्रयागराज को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति और आस्था को नया गौरव प्राप्त हो रहा है।

स्वच्छता कर्मियों का सम्मान और नई सुविधाएं

कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया और उन्हें विशेष किट व बीमा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही, महाकुंभ पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नगर विकास मंत्री ए के शर्मा और कई अन्य मंत्री उपस्थित रहे।

योगी और मंत्रियों ने घाट पर की सफाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। साथ ही नदी से कचरा निकाला।

गंगा पूजा और आरती के साथ समापन

समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा पूजन और आरती की। उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया और प्रदेशवासियों से सफाई अभियान में शामिल होने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अब नए शिखर पर ले जानी होगी और अगले 15 दिनों तक सफाई अभियान को जारी रखना होगा।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 का समापन : एकता और आस्था का महायज्ञ संपन्न, PM मोदी बोले- महाकुंभ युग परिवर्तन की आहट

संबंधित खबरें...

Back to top button