Manisha Dhanwani
23 Dec 2025
Aakash Waghmare
22 Dec 2025
Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। इसका नाम 'तेजस्वी प्रण' रखा गया है। तेजस्वी यादव की अगुवाई में जारी चुनावी घोषणा पत्र में महगठबंधन ने किसान, सामाजिक न्याय और रोजगार जैसे प्रमुख बिंदुओं को साधा है। घोषणापत्र के कवर फोटो पर तेजस्वी यादव की ही फोटो छापी है। सभी दलों के बीच इसे लेकर सहमति भी बन गई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर और दरभंगा से चुनावी प्रचार प्रारंभ करेंगे।
इंडिया गठबंधन ने सरकार बनने के 20 दिन के भीतर, हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम लाने का वादा किया गया है। 20 महीने के भीतर नौकरियों की प्रोसेस प्रारंभ करने की बात कही है।
राज्य में सभी संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा। जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और ₹30,000 वेतन दिया जाएगा।
प्रत्येक अनुमंडल में महिला कॉलेज और 136 प्रखंडों में नए डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म शुल्क खत्म करने और छात्रों को परीक्षा केंद्र तक मुफ्त यात्रा सुविधा देने का वादा भी शामिल है।
महिलाओं को 1 दिसंबर से ₹2,500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी. पांच वर्षों में उन्हें कुल ₹30,000 सालाना सहायता मिलेगी। बेटियों के लिए ‘BETI’ और माताओं के लिए माई योजना लाने की घोषणा की गई।
राज्य में OPS (Old Pension Scheme) को फिर से लागू करने का वादा किया गया है।
हर परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ़्त दी जाएगी। वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगों के लिए क्रमशः ₹1,500 और ₹3,000 मासिक पेंशन का प्रावधान होगा
सभी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी दी जाएगी और मंडियों को फिर से सक्रिय किया जाएगा।
हर व्यक्ति को ₹25 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने की बात कही गई है। जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
मनरेगा मज़दूरी ₹255 से बढ़ाकर ₹300 करने और काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 200 करने की घोषणा। साथ ही, OBC और SC/ST वर्गों के लिए आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने और इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव भी किया गया है।
अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का दावा किया गया है। पुलिस अधिकारियों के लिए निश्चित कार्यकाल तय करने की बात कही गई है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार देर शाम फेसबुक लाइव के जरिए केंद्र सरकार को जमकर साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने त्योहारों की भीड़ को देखते हुए 12,000 ट्रेनें चलाने का झूठा दावा किया, जबकि स्टेशन और ट्रेनों में अफरातफरी मची है। तेजस्वी ने अपील की कि छठ मनाने आए लोग अभी वापस न जाएं। चुनाव तक रूके और बदलाव के लिए वोट करें। वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार से बिहार में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे जिससे वे कई वोर्टर्स को साधेंगे।