पटना। छठ महापर्व के अंतिम दिन राष्ट्रीय जनता दल के नेता और मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे। बता दें इंडिया ब्लॉक ने अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार कर लिया है। सभी दलों के बीच इसे लेकर सहमति भी बन गई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर और दरभंगा से चुनावी प्रचार प्रारंभ करेंगे।
महागठबंधन अपने चुनावी मुद्दों पर आज शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर खास ध्यान दे सकती है। इसके अतिरिक्त आरक्षण जैसे विषय पर भी ध्यान दिया जाएगा। कयास है कि आरजेडी, कांग्रेस के गठबंधन में यह भी चर्चा है कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो अल्पसंख्यक से एक उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। ताकि इस कार्ड से निषाद समुदाय को लुभाया जा सकें।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार देर शाम फेसबुक लाइव के जरिए केंद्र सरकार को जमकर साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने त्योहारों की भीड़ को देखते हुए 12,000 ट्रेनें चलाने का झूठा दावा किया, जबकि स्टेशन और ट्रेनों में अफरातफरी मची है। तेजस्वी ने अपील की कि छठ मनाने आए लोग अभी वापस न जाएं। चुनाव तक रूके और बदलाव के लिए वोट करें। वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार से बिहार में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे जिससे वे कई वोर्टर्स को साधेंगे।