
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक अनोखे गांव विचारपुर का जिक्र किया। इस गांव को ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से जाना जाता है, जहां हर घर में फुटबॉल खिलाड़ियों की एक पीढ़ी तैयार हो रही है। पीएम ने बताया कि जब उन्होंने वहां का दौरा किया था, तो उन्होंने 80 से 100 बच्चों को स्पोर्ट्स ड्रेस में देखा। जब उनसे पूछा कि वे कहां से हैं, तो उन्होंने गर्व से कहा- ‘मिनी ब्राजील’।
चार पीढ़ियों से चली आ रही फुटबॉल की परंपरा
प्रधानमंत्री ने बताया कि विचारपुर गांव के हर परिवार में चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेला जा रहा है। इस गांव से अब तक 80 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं। यहां तक कि जब गांव में वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट होता है, तो उसे देखने के लिए 20-25 हजार दर्शक जुटते हैं। इस जुनून और समर्पण के कारण विचारपुर भारत को फुटबॉल मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिला रहा है।
‘मन की बात’ में भी हो चुका है विचारपुर का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में विचारपुर का जिक्र कर चुके हैं। 30 जुलाई 2023 को प्रसारित हुए 103वें एपिसोड में उन्होंने कहा था कि यह गांव फुटबॉल के लिए अपनी अलग पहचान रखता है और इसे ‘मिनी ब्राजील’ कहा जाता है। उन्होंने बताया था कि इस छोटे से आदिवासी गांव में हर दूसरे घर में एक नेशनल प्लेयर है।
अवैध शराब के लिए कुख्यात था गांव, अब बना फुटबॉल का हब
पीएम मोदी ने बताया कि दो से ढाई दशक पहले विचारपुर अवैध शराब के लिए बदनाम था। नशे की चपेट में आने के कारण यहां के युवाओं का भविष्य अंधकार में था। लेकिन पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी और कोच रईस अहमद ने इस माहौल को बदलने का संकल्प लिया। उन्होंने अपनी सीमित संसाधनों के बावजूद युवाओं को फुटबॉल खेलना सिखाना शुरू किया। धीरे-धीरे यह खेल गांव में लोकप्रिय होता गया और अब यह गांव भारत के फुटबॉल खिलाड़ियों की नर्सरी बन चुका है।
फुटबॉल क्रांति प्रोग्राम बना बदलाव की नींव
विचारपुर में अब ‘फुटबॉल क्रांति’ नाम से एक प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओं को खेल से जोड़ा जाता है और उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। इस कार्यक्रम के तहत अब तक इस क्षेत्र से 40 से अधिक नेशनल और स्टेट लेवल के खिलाड़ी निकल चुके हैं। यह अभियान धीरे-धीरे पूरे इलाके में फैल रहा है और अन्य गांवों के युवा भी इससे प्रेरित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विचारपुर का यह सफर हमें दिखाता है कि जहां चाह, वहां राह। अगर सही दिशा मिले तो देश का युवा किसी भी क्षेत्र में कमाल कर सकता है।
माराडोना के फैन हैं पीएम मोदी
लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी से जब उनके पसंदीदा फुटबॉलर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना का नाम लिया। उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में माराडोना को एक सच्चे नायक के रूप में देखा जाता था। वहीं, आज की पीढ़ी के लिए लियोनल मेसी फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे हैं।
उन्होंने माराडोना के वैश्विक फुटबॉल पर प्रभाव की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा से इस खेल को विद्युतीकृत कर दिया।
ये भी पढ़ें- नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में भीषण आग, 50 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, 1500 लोग थे मौजूद
One Comment