
इंदौर से रजत पाटीदार के बाद अब वेंकटेश अय्यर को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया है, जिसकी घोषणा सोमवार को हुई। इस सीजन में KKR की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, जबकि पहले ही इंदौर के रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का कप्तान बनाया जा चुका है। वेंकटेश अय्यर को इस बार मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया, जिससे वे इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पहले से ही उनकी कप्तानी को लेकर अटकलें थीं। 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR चैंपियन बना था। लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
इस IPL सीजन ऐसी होगी KKR टीम
कप्तान: अजिंक्य रहाणे
उपकप्तान: वेंकटेश अय्यर
अन्य खिलाड़ी:
सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक।
इंदौर के तीन खिलाड़ी इस बार IPL में
IPL के 18वें सीजन में इंदौर के तीन खिलाड़ी खेलेंगे –
- रजत पाटीदार – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान
- वेंकटेश अय्यर – कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान
- आवेश खान – लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज
IPL का ये सीजन इंदौर के लिए खास
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को अपना 9वां कप्तान बनाया है। उनसे पहले कई दिग्गज खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं। लेकिन अब तक सिर्फ गौतम गंभीर (2012, 2014) और श्रेयस अय्यर (2024) ही टीम को चैंपियन बना पाए हैं। रहाणे की कप्तानी में महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी। IPL 2025 का सीजन इंदौर के लिए खास रहेगा, क्योंकि इस बार दो खिलाड़ी- रजत पाटीदार (आरसीबी) और वेंकटेश अय्यर (केकेआर के उपकप्तान) के रोल में नजर आएंगे।