
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। दोनों नेताओं के बीच संसद भवन में काफी लम्बे समय तक चर्चा चली। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राज्य की प्रगति और विकास कार्यों को लेकर बातचीत हुई। वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात को कई मायनों से अहम माना जा रहा है।
झाबुआ से चुनावी बिगुल फूंकेंगी बीजेपी
पीएम मोदी का 11 फरवरी को झाबुआ में कार्यक्रम है। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा ने अपने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। झाबुआ से पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंकेंगे। प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
आज ही लौटेंगे सीएम
सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में पिछले दिनों आयोजित मंत्रि-परिषद की पाठशाला को लेकर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है। साथ ही प्रदेश के विकास के कार्यों को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि, मुख्यमंत्री आज ही भोपाल लौट आएंगे। इसके बाद सीएम सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इससे पहले सीएम यादव पद संभालने के बाद कई बार दिल्ली आ चुके हैं, जिस दौरान उनकी मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी हो चुकी हैं।