Hemant Nagle
12 Sep 2025
इंदौर - गुरुवार दोपहर को करणी सेना के सदस्यों द्वारा पीडिता से युवक को मलने के लिए बुलाया गया। जिसके बाद युवक जैसे ही पीडिता से मिलने पहुंचा तो उसे पकड़ कर पहले उसकी खातिरदारी की व आजाद नगर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
आरोप ने पुलिस को बताया कि उसका नाम शादाब अली पिता मुनव्वर अली निवास सेमलपानी नसरुल्लागंज हैं। कुक समय से वो ट्रक चालक का कार्य करता हैं। उसके भाई मोहम्मद अली द्वारा कुछ समय पहले जबलपुर की रहने वाली एक हिन्दू युवती को अपने जाल में फँसाया गया था। भाई ने बताया था कि हिन्दू युवतियों को जाल में फंस उनके साथ दुष्कर्म करने पर उन्हे सबाब मिलेगा। मुस्लिम धर्म के लोग उसकी इज्जत करेंगे। जिसके बाद उसे उसी के बही ने की नंबर दिए। जिसमें वो जब भी इंदौर आता तो अपने इंस्टा आई डी से की लड़कयो को मेजेस भेज उनसे अश्लील बाते करता रहा था। आरोपी शादाब अली पिता मुनव्वर पहले सीहोर जेल में इसी तरह के प्रकरण में 3 महीने की जेल काट कर आया चुका हैं।लेकिन उसके दिमाक में सिर्फ हिन्दू युवतियों को अपने जाल में फसा उनके साथ दुष्कर्म करने की बाते उसके भाई द्वरा लगातार भारी का रही थी।
जिसके बाद उसके भाई द्वारा उसे की लड़कियों की आईडी दी गई। जिसमें से आई लड़कियों को वो अश्लील मेसेकज कर उसने अपने जाल में फ़साने की कोशिश कर रहा था। इंदौर की रहने वाली पीडिता लेकिन उसे भारी पड़ गई। करणी सेना से सारी जानकारी साझा कर उसने आरोपी को सलाखों के पीछे भिजवा दिया।
पुलिस ने जब शादाब अली पिता मुनव्वर को गिरफ्तार किया तो उसके मोबाईल से की लड़कियों की चेटिग भी मिली जिसमें वो सभी को अपना अलग लग नाम बताता था। करणी सेना का आरोप था कि परिवार हिंदू लड़कियों को फसता है और लव जिहाद का शिकार बनाता है। शाहबाद अली के मोबाइल में से इंस्टा आईडी से बहुत सारी लड़कियोंकी चैट मिलीं हैं वही आरोपी को थाना आजाद नगर की सुपर्द किया गया
करणी सेना के कार्यकर्ता मानसिंग राजवात का कहना था कि आगामी नवरात्र में गरबा के आयोजन करता को भी चेतावनी दी जाती है मां की आराधना होना चाहिए जहां भी गरबा का आयोजन होता है अगर वहां पर गलत गाने और अवैध गतिविधि अगर होती है अगर मुस्लिम पाए जाते हैं गरबा स्थल पर तो राजपूत करणी सेवा अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी