
नई दिल्ली। अब तक लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के 4 चरण पूरे हो चुके हैं। बाकी 3 चरणों के लिए मतदान 20 मई से 1 जून के बीच कराए जाएंगे। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोके्रटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने छठे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। इस चरण में कुल 869 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैें, जिनमें से 866 के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 866 उम्मीदवारों में से 180 (21%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 141 पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को होगा। चुनाव लड़ रहे भाजपा के 51 में से 28 (55%) और कांग्रेस के 25 में से 8 (32%) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। सपा, बीजद और टीएमसी के क्रमश: 75, 33 और 44 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
16 उम्मीदवारों पर हेट स्पीच के मामले दर्ज
6 उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित, जबकि 21 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं। 24 के खिलाफ महिलाओं से संबंधित अपराधों के तहत मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 3 पर रेप से संबंधित मामले हैं। 16 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण (हेट स्पीच) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
नवीन जिंदल सबसे अमीर
- हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता और उद्योगपति के नवीन जिंदल सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनकी संपत्ति 1,241 करोड़ रुपए है।
- ओडिशा के कटक से बीजद उम्मीदवार संतरूप मिश्रा के पास 482 करोड़ रु. की संपत्ति है।
- हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से मैदान में उतरे आप नेता डॉ. सुशील गुप्ता 169 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
- सबसे कम संपत्ति की घोषणा रोहतक से निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर रणधीर सिंह ने की है, जिन्होंने मात्र 2 रुपए की संपत्ति घोषित की है।
39 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति
छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 338 उम्मीदवार (39% ) करोड़पति हैं। इन्होंने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपए या इससे ज्यादा बताई है। भाजपा के 48 और कांग्रेस के 20 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बीजद के 6, राजद के 4, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 4 और सपा के 11 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपए से अधिक घोषित की है। हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपए है।
38% उम्मीदवारों की पढ़ाई 5वीं और 12वीं के बीच
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 332 (38%) उम्मीदवार 5वीं और 12वीं के बीच पढ़ाई किए हुए हैं। 487 (56%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताई है। 22 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। 12 उम्मीदवार साक्षर जबकि 13 उम्मीदवार असाक्षर भी हैं।
पीएम की रैली में दिखे नन्हें मोदी-योगी
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी में कई जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान वह जौनपुर भी पहुंचे। इस रैली में दो बच्चों ने सभी का ध्यान खींचा। ये बच्चे पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में पहुंचे थे। इन नन्हें भाजपा समर्थकों को देखकर पीएम मोदी भी बहुत खुश हुए। मंच से पीएम मोदी ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि ये क्या बढ़िया, मोदी- योगी बना लाए हो भाई।
दिल्ली में 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रैली को संबोधित करेंगे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर गांधी की जनसभा से जुड़े इंतजाम का जायजा लिया। बता दें, जयप्रकाश अग्रवाल चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल से है।
4 जून को बिखर जाएगा इंडी अलायंस, खटाखट ढूंढा जाएगा बलि का बकरा
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के प्रतापगढ़ में एक चुनावी सभा में कहा कि 4 जून को इंडी गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा और विपक्ष बलि का बकरा खोजेगा। विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि चुनाव के बाद ये लोग गर्मी की छुट्टियों पर विदेश चले जाएंगे। यहां सिर्फ हम और देशवासी रह जाएंगे। मोदी ने कहा, पराजय के बाद बलि के बकरे को खोजा जाएगा खटाखट खटाखट। उन्होंने कहा कि ये एनडीए की स्थिर सरकार को हटाना चाहते हैं। लेकिन इनका सरकार चलाने का फॉर्मूला है- हर साल एक नया पीएम।
उद्धव ठाकरे बोले- 4 जून के बाद मोदी नहीं रहेंगे पीएम, 5 जून को बंट जाएगी भाजपा
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नासिक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा विभाजित हो जाएगी, क्योंकि वह हार जाएगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। ठाकरे ने दावा किया कि भाजपा पांच जून को बंट जाएगी और नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री हो जाएंगे। 2014 और 2019 के चुनाव में उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगे थे। इस पर अब उन्होंने रैली में माफी मांगी है। ठाकरे ने कहा कि यह मेरी गलती है। मैं 2014 में और फिर 2019 में आपके पास आया, और आपका वोट (एनडीए के पक्ष में) मांगा। मैं उस गलती के लिए आपसे और महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगता हूं। आपने (मोदी) लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है। उद्धव ठाकरे का बयान उस समय आया है, जब पीएम मोदी ने कहा था कि शिवसेना (यूबीटी) का कांग्रेस में विलय हो जाएगा।