
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है, लेकिन रिश्वतखोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुरहानपुर जिला अस्पताल से सामने आया है, जहां पदस्थ लिपिक आरएस चौहान को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, शिकायतकर्ता अशोक पठारे ने लोकायुक्त को बताया कि लिपिक आरएस चौहान ने मेडिकल बिल पास कराने के एवज में 20,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में रकम 15,000 रुपए तय हुई, जिसमें से 5,000 रुपये पहले ही दिए जा चुके थे। शेष 10,000 रुपए की दूसरी किश्त के लिए आरोपी लगातार परेशान कर रहा था। आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी गई।
अस्पताल परिसर में किया ट्रैप
लोकायुक्त टीम ने शिकायत मिलने के बाद अस्पताल परिसर में ट्रैप बिछाया और जैसे ही आरोपी लिपिक ने रिश्वत की दूसरी किश्त ली, टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। टीम यह भी जांच कर रही है कि क्या इस भ्रष्टाचार में और लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Guna News : बदमाशों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO वायरल, पुलिस जांच में जुटी
2 Comments