ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

SEHORE NEWS : रेहटी में 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी सचिन यादव गिरफ्तार, तहसील कार्यालय में घूस लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

सीहोर। जिले की रेहटी तहसील में पदस्थ  पटवारी सचिन यादव को 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी एक किसान से जमीन के बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट करने के एवज में 25 हजार की घूस मांग रहा था। इसकी शिकायत किसान ने भोपाल में लोकायुक्त एसपी से की थी। इसके बाद पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।

तहसील के दफ्तर में ही ले रहा था रिश्वत

एसपी लोकायुक्त पुलिस मनु व्यास के मुताबिक रेहटी तहसील के बोरदी गांव के किसान ने एक शिकाय़त दी थी। इसमें बताया गया कि गांव बोरदी में उसकी 1 एकड़ 20 डेसीमल जमीन है। इसकी रजिस्ट्री और नामांतरण हो चुका है, लेकिन जमीन का बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट होना बाकी है। इसके लिए पटवारी सचिन यादव ने 25 हजार की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया। बुधवार को जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की पहली किस्त के 15 हजार रुपए लिए, वैसे ही लोकाय़ुक्त पुलिस ने उसे धर दबोचा। पटवारी रेहटी के तहसील कार्यालय में ही घूस की रकम ले रहा था। इन नोटों पर केमिकल लगा हुआ था।

https://x.com/psamachar1/status/1805925903664386537

हाथ धुलाए तो हो गए लाल

जैसे ही सचिन यादव को पकड़ा गया, वह पुलिस टीम से हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, दल में मौजूद कर्मचारियों ने उसे काबू में कर लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोकायुक्त पुलिस के अमले ने आरोपी के हाथ धुलाए, जो केमिकल लगे नोटों के कारण लाल हो गए। इसके बाद पटवारी सचिन यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इस लोकायुक्त पुलिस के दल मे डीएसपी अनिल बाजपेई, इंस्पेक्टर रजनी तिवारी और उनकी टीम शामिल थी।

ये भी पढ़ें- Rajgarh News : 16 हजार की रिश्वत लेते आरआई को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा, सीमांकन के लिए मांगी थी 25 हजार की घूस, पहले भी रिश्वत लेते हो चुका है गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button