ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

भिंड में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जमीन पर कब्जा बरकरार रखने के एवज में मांगी थी घूस

भिंड। ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने भिंड जिले के अटर तहसील में एक पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने किसान से उसकी जमीन से कब्जा नहीं हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। पटवारी अटेर के ग्राम रमा हल्के में पदस्थ था।

क्या है मामला?

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, भिंड जिले की अटर तहसील के रमा गांव में रहने वाले किसान सर्वेश यादव ने कि रमा मौजे में उसकी जमीन है। खसरा नंबर 322 में छह बिस्वा में पांच हिस्सेदार हैं। परिवार के सदस्य ने जमीन से कब्जा दिलाने के लिए अटेर तहसीलदार के यहां गुपचुप तरीके से आदेश करवा लिया। आवेदन में बताया गया कि कलेक्टर भिंड के स्थगन आदेश के पालन में आवेदक की ग्राम बरकापूरा स्थित कृषि भूमि पर प्रतिवादी प्रमोद यादव का कब्जा नहीं करवाने एवम आवेदक के पक्ष में यथावत कब्जा बनाए रखने के एवज में आरोपी पटवारी आदित्य कुशवाह 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है, जिसमें से वो 2 हजार रुपये दे चुका है। फरियादी किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी।

टीम ने घर के बाहर दबोचा

शिकायत की सत्यता की जांच के बाद लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया। इसके बाद बुधवार सुबह फरियादी शेष रिश्वत राशि आठ हजार रुपए देने के लिए आरोपी पटवारी आदित्य सिंह कुशवाह के घर पहुंचा। पटवारी ने घर के बाहर जैसे ही फरियादी से रिश्वत की राशि ली वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। मौके की कार्रवाई के बाद आरोपी को थाना कोतवाली भिंड ले जाकर ट्रैप टीम के द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : बैरागढ़ में रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, डायमंड ज्वेलरी और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले

संबंधित खबरें...

Back to top button