ताजा खबरराष्ट्रीय

अजमेर के होटल में आग लगने से 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत, मां ने मासूम को खिड़की से नीचे फेंका, कई लोग घायल

अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सोमवार सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 4 साल का बच्चा और एक महिला शामिल हैं। इसके अलावा डेढ़ साल के मासूम सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें जेएलएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि होटल की पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। हादसे के वक्त होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे।

लोगों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

जैसे ही होटल में आग लगी, कई लोग घबराकर खिड़कियों से कूद पड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला ने अपने बच्चे को खिड़की से नीचे फेंका ताकि उसकी जान बच सके। बच्चा मामूली झुलसा। लेकिन महिला खुद कूदने लगी तो मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया। वहीं, एक युवक खिड़की से कूदा जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

रेस्क्यू के लिए दमकल देर से पहुंची

होटल तक पहुंचने का रास्ता बेहद संकरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आई। वहां मौजूद मांगीलाल कलोसिया ने बताया कि आग AC फटने के धमाके के साथ लगी और फायर ब्रिगेड करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। मौके पर कई पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी भी बचाव कार्य के दौरान चोटिल हो गए।

चार की हालत नाजुक, 100% झुलसा एक मरीज

जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया ने बताया कि अस्पताल में कुल 8 लोग लाए गए थे, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है। बाकी चार की हालत गंभीर है। इनमें से एक व्यक्ति 100% तक झुलस चुका है जबकि तीन अन्य 50 से 60% तक झुलसे हैं। 15 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

मृतकों में दिल्ली निवासी भी शामिल

मरने वालों में नई दिल्ली के मोती नगर निवासी मोहम्मद जाहिद (40) के अलावा 30 साल की एक महिला, 20 वर्षीय युवक और एक अन्य 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। घायलों में डेढ़ साल का इब्राहिम, कृष्णा, अल्का और धवन के नाम सामने आए हैं।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- गुना में भीषण सड़क हादसा, पुलिया से टकराई बेकाबू कार, शादी से लौट रहे 4 युवकों की मौत, तीन घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button