यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध, कैलाश विजयवर्गीय ने की बैठक, सीएम बोले- जवाबदेही से काम कर रही सरकार
Publish Date: 2 Jan 2025, 6:41 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा नष्ट करने के लिए पीथमपुर लाया गया है, जिसे लेकर पीथमपुर बचाओ समिति दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, पीथमपुर बस स्टैंड पर सर्वदलीय धरना पहले खत्म हुआ, लेकिन करीब 40 युवक फिर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। स्थानीय नेता तीन जनवरी के बंद के समर्थन में घर-घर जाकर लोगों से इसमें शामिल होने की अपील करेंगे।
जवाबदेही से काम कर रहे हैं सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और संगठनों के साथ बैठक कर रहे हैं। इंदौर में आयोजित इस बैठक में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी सीएम से बातचीत हो चुकी है और सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है।
इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी सुझावों पर विचार के बाद भोपाल से यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को 40 साल हो चुके हैं, और इस दौरान कई आशंकाओं का समाधान हो चुका है। ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन रासायनिक कचरा पीथमपुर लाया गया
भोपाल से 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे से भरे 12 कंटेनर बुधवार रात 9 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पीथमपुर के लिए रवाना किए गए। ये कंटेनर गुरुवार सुबह 4:20 बजे पीथमपुर के आशापुरा स्थित रामकी फैक्ट्री पहुंचे, जहां कचरे का निष्पादन किया जाएगा। इस कचरे के निष्पादन का काम रामकी एनवायरो को सौंपे जाने के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया था।