
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसिद्ध अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक विशेष पॉडकास्ट में भारत की संस्कृति, शांति प्रयासों और आलोचना के महत्व पर अपने विचार साझा किए। यह पॉडकास्ट लगभग तीन घंटे तक चला, जिसमें प्रधानमंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने पाकिस्तान, चीन, फुटबॉल और गुजरात दंगों जैसे विषयों पर खुलकर बात की।
मेरी ताकत 1.4 अरब भारतीयों में निहित है
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी शक्ति उनके नाम में नहीं, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों और देश की कालातीत संस्कृति और विरासत में है। उन्होंने कहा, “जब मैं विश्व के नेताओं से हाथ मिलाता हूं, तो ऐसा मोदी नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीय करते हैं।”
पाकिस्तान के लोग आतंक में जीने से थक चुके हैं- मोदी
शांति के प्रयासों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था, ताकि दोनों देशों के बीच एक नया अध्याय शुरू हो सके। उन्होंने कहा, “हम पूरी ईमानदारी से आशा करते हैं कि पाकिस्तान को एक दिन सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का रास्ता अपनाएगा।” प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं और आतंक में जीने से थक चुके हैं।
लोकतंत्री में आलोचना का स्वागत
आलोचना के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं किसी भी तरह की आलोचना का स्वागत करता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह लोकतंत्र की आत्मा है।”
महात्मा गांधी की गो-रक्षा की इच्छा
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की गो-रक्षा की इच्छा का उल्लेख करते हुए अपने बचपन के उपवास के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि हमारे यहां महात्मा गांधी की गो-रक्षा की इच्छा थी। उसको लेकर आंदोलन चल रहा था। उस समय पूरे देश में एक दिन का व्रत करने का कार्यक्रम था। हम तो बच्चे थे, प्राइमरी स्कूल से निकला था। मुझे भी व्रत रखना था। उन्होंने कहा कि उपवास के दौरान उन्हें नई ऊर्जा मिलती थी और यह आत्म-चिंतन का अवसर प्रदान करता था। यह उनके आध्यात्मिक दृष्टिकोण और भारतीय परंपराओं के प्रति उनकी समझ को प्रकट करता है।
कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन
लेक्स फ्रिडमैन का जन्म 15 अगस्त 1983 को रूस के चकालोव्स्क में हुआ था और वे मॉस्को में पले-बढ़े। सोवियत संघ के बिखरने के बाद, 11 साल की उम्र में उनका परिवार रूस से शिकागो चला गया। उन्होंने ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बी एस और एम एस की डिग्री हासिल की, साथ ही इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी भी की है। फ्रिडमैन ने 2018 में अपना पॉडकास्ट शुरू किया, जिसका नाम बाद में द लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट रखा गया। 2025 में, उनके चैनल के 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में भीषण आग, 50 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, 1500 लोग थे मौजूद